देश- विदेश की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/latehar-assistant-loco-pilot-attacked-by-criminals-railway-organizations-surrounded-rpf-post-in-protest/">लातेहार
: सहायक लोको पायलट पर अपराधियों ने किया हमला, विरोध में रेल संगठनों ने आरपीएफ पोस्ट को घेरा
लोकतंत्र को बचाने के लिए यूपीए विधायकों को ठहराया
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे कुछ लोगों ने बताया कि बहुत जल्द यहां ईडी, आईटी का छापा पड़ने वाला है.क्योंकि हमने लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड के विधायकों को यहां ठहराया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के विधायक फिलहाल यहां ठहरे हुए है वो कहीं भी जा सकते थे. लेकिन वह छत्तीसगढ़ आये. मैं जानता था कि उनलोगों के यहां ठहरने पर यहां ईडी, आईटी के छापे पड़ेंगे. लेकिन फिर भी लोकतंत्र के लिए यह बेहद जरूरी है. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-disposed-of-1293-cases-in-last-4-days-out-of-which-440-transfer-cases/">सुप्रीमकोर्ट ने पिछले 4 दिनों में 1293 मामले निपटाये, इनमें 440 ट्रांसफर केस
रिसॉर्ट में झारखंड के 32 विधायक ठहरे हुए हैं
गौरतलब है कि झारखंड में पिछले दिनों राजनीति हलचल के बीच यूपीए के विधायक छत्तीसगढ़ रवाना हुए है. यूपीए के सभी विधायक बीते मंगलवार से रायपुर के एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए है. रिसॉर्ट में आरजेडी, कांग्रेस और जेएमएम के विधायक हैं. रिसॉर्ट में झारखंड के 32 विधायक रूके हुए हैं. इसे भी पढ़ें - मोकामा">https://lagatar.in/former-mokama-mla-anant-singhs-health-deteriorated-admitted-to-icu-of-pmch-in-patna/">मोकामाके पूर्व विधायक अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, पटना के PMCH के ICU में कराया गया भर्ती
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि जिस रिसॉर्ट में यूपीए के विधायक ठहरे हुए उसके बाहर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया था. भाजयुमो का आरोप है झारखंड में अराजकता है और कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. बेटियां अब वहां सुरक्षित नहीं हैं और ऐसे में सत्तारूढ़ संप्रग गठबंधन के विधायक रायपुर में पिकनिक मना रहे हैं. इसे भी पढ़ें - अरुणाचल">https://lagatar.in/after-arunachal-pradesh-a-big-setback-for-jdu-in-manipur-5-out-of-6-mlas-joined-bjp-leaving-nitishs-side/">अरुणाचलप्रदेश के बाद मणिपुर में JDU को बड़ा झटका, नीतीश का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 6 में से 5 विधायक [wpse_comments_template]

Leave a Comment