Search

झासा चुनाव: 16 से 30 जून तक नामांकन, 7 अगस्त को वोटिंग,14 को होगी काउंटिंग

Ranchi: झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन (झासा) के चुनाव के लिए 16 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. यह 30 जून तक चलेगी. हालांकि नामांकन शुरू होने के बाद दस दिन में विभिन्न पदों पर कई चिकित्सकों ने नॉमिनेशन भरा है. जहां स्टेट प्रेसिडेंट के पद के लिए सदर अस्पताल जमशेदपुर में बतौर एसीएमओ पदस्थापित डॉ. साहिर पाल, साहिबगंज सदर अस्पताल के डॉ. मोहन पासवान और सदर अस्पताल खूंटी के डॉ. पद्मप्रकाश शाह ने पर्चा भरा है. इसे पढ़ें-आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-citizens-coordination-committees-sit-in-protest-at-akashvani-chowk-on-july-3-against-the-increase-in-holding-tax/">आदित्यपुर:

होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ नागरिक समन्वय समिति का तीन जुलाई को धरना-प्रदर्शन
जबकि स्टेट सेक्रेटरी के एक पद के लिए दो उम्मीदवार, कोषाध्यक्ष के लिए एक उम्मीदवार, संयोजक के एक पद पर उम्मीदवार, उपाध्यक्ष के आठ पद में 6 उम्मीदवारों ने नाम दाखिल किया है. 26 जून तक डेंटल विंग के उपाध्यक्ष और संथाल से उपाध्यक्ष के लिए एक भी नाम आगे नहीं आया है. वहीं, संयुक्त सचिव के सात पद में अब तक छह उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फार्म भरा है. इसे भी पढ़ें-पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-organized-legal-awareness-camp-assets-worth-more-than-11-crores-distributed-among-the-beneficiaries/">पाकुड़

: विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, लाभुकों में बंटी 11 करोड़ से ज्यादा की परिसंपत्ति
बताते चलें कि 30 जून से 7 जुलाई तक स्क्रूटनी की जाएगी. 8 जुलाई से 11 जुलाई तक नाम वापसी की तारीख तय की गई है. 7 अगस्त को चुनाव और 14 अगस्त को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp