Search

झासा चुनाव : चिकित्सकों के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट, प्रमोशन, पेंशन की सुविधा दिलाने के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास : डॉ सिद्धेश्वर

Ranchi : झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन (झासा) का चुनाव 21 अगस्त को रांची के आईएमए परिसर में होना है. सरकारी डॉक्टरों की प्रमुख संस्था झासा के चुनाव को लेकर प्रत्याशी पूरी तैयारी में जुट गए हैं. वोटर्स को अपनी ओर करने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे डॉ. सिद्धेश्वर बास्के ने वोटरों से वादा किया है कि वे मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट, प्रमोशन, पेंशन आदि सुविधाओं को दिलाने का पूरा प्रयास सीएम से मिलकर करेंगे. प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस काफ्रेंस में उन्होंने बताया कि बीते 22 सालों से वे स्वास्थ्य विभाग झारखंड में कार्य कर रहे हैं. चाईबासा, गुमला, जामताड़ा और रांची जिले में कार्य किए. सुदूर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का चिकित्सा सेवा में कठिनाईयों का उन्हें भलीभांति पता है. ऐसे में उन्हें झासा के सदस्य वोट देते हैं तो पांच बिंदुओं पर वे कार्य कर उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट, प्राइवेट प्रैक्टिस, पेंशन, प्रोमोशन और पोस्टिंग को अपना मुख्य एजेंडा बनाया है. डॉ. सिद्धेश्वर ने कहा कि अगर वोटरों का सपोर्ट मिलता है, उनकी जीत होती है, तो वह इन सभी मामलों को लेकर वे मुख्यमंत्री से मिलकर इसे पूरा कराएंगे.

श्रावणी मेले को लेकर टल गया था चुनाव

झासा का चुनाव 7 अगस्त को होने वाला था. मगर झारखंड के देवघर व दुमका में आयोजित श्रावणी मेले के दौरान झासा के सदस्यों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. कई डॉक्टरों के अलावा झासा चुनाव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ. लाल मांझी को भी श्रावणी मेले में प्रतिनियुक्त किया गया था. इसलिए चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया गया था. जानकारी के अनुसार झासा में रांची जिले के करीब 250 वोटर्स हैं. वहीं, राज्य के कुल वोटरों की संख्या करीब 1500 है.
इसे भी पढ़ें – राजीव">https://lagatar.in/case-registered-against-five-people-including-rajiv-kumar-in-st-sc-police-station/">राजीव

कुमार समेत पांच लोगों पर एसटी-एससी थाना में मामला दर्ज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp