शिंदे गुट की शिवसेना पर कब्जा करने की कवायद, 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र गवर्नर को भेजा, और सात विधायक गुवाहाटी पहुंचे
गेल इंडिया लिमिटेड झिरी में लगायेगा बायोगैस प्लांट
झिरी डंपिंग यार्ड में कचरे के निपटारे के लिए हेमंत सरकार ने बीते 18 मार्च 2021 को गेल इंडिया कंपनी के साथ एमओयू किया था. गेल इंडिया लिमिटेड झिरी में 150 टन का एक प्लांट लगायेगा. इसके लिए रांची नगर निगम ने गेल इंडिया को झिरी में 8 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया है. प्लांट से हर दिन 300 टन ऑर्गेनिक कचरा का प्रोसेसिंग कर करीब 10 टन कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. बहुत जल्द ही प्लांट निर्माण का काम शुरू होगा. इसके लिए निगम के स्तर पर सभी तरह का टेंडर कार्य पूरा कर लिया गया है. बता दें कि राजधानी के रिंग रोड में स्थित झिरी डंपिंग यार्ड की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. कूड़े के ढेर पर बना कचरे का पहाड़ झिरी में रहने वाले लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.बरसात बाद शुरू होगा एप्रोच रोड का काम, टेंडर का काम पूरा
प्लांट निर्माण स्थल तक पहुंचने के लिए पहले एप्रोच रोड की समस्या थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है. एप्रोच रोड बनाने के लिए पिछले दिनों रांची नगर निगम ने एक टेंडर निकाला था. टेंडर वृजेंद्र प्रताप सिंह कंपनी को दिया गया है. हालांकि काम अभी शुरू नहीं हुआ है. बालू की कमी को इसकी वजह बतायी गयी है. बरसात के बाद काम शुरू होगा. इसके अलावा डंपिंग यार्ड के चारों तरफ गार्ड वॉल का भी निर्माण किया जाएगा. उम्मीद है कि काम शुरू होने के 2 साल के अंदर गेल इंडिया प्लांट निर्माण पूरा कर लेगी. इसे भी पढ़ें :मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-56-percent-voting-till-3-pm/">मांडरउपचुनाव : दोपहर 3 बजे तक 56.03 फीसदी वोटिंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment