Search

झुमरी तिलैया : आमलोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित, सड़क-पानी की समस्या

झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव इलेक्ट्रो कास्टिंग फैक्ट्री वाली सड़क कच्ची, नाली भी नहीं सड़क पर बहता है पूरे मुहल्ले का पानी, राहगीर परेशान बारिश के मौसम में घरों में घुस जाता है सड़क का पानी Koderma : झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. यहां सबसे मुख्य समस्या सड़क, नाली व पेय जलापूर्ति की है. वार्ड 2 के स्थानीय लोगों ने बताया कि इस वार्ड में पेय जलापूर्ति की कोई सुविधा ही नहीं है. अगर कभी पानी आ भी गया, तो दो-चार मिनट ही रहता है. इस वार्ड के रहने वाले ओमप्रकाश राम ने बताया कि उनके घर के पास से गुजरने वाली कच्ची गली साई इलेक्ट्रो कास्टिंग फैक्ट्री से विजय रजक के घर तक है. इस गली में नाली ही नहीं है. इसे भी पढ़ें :मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-mp-demands-mines-secretary-to-start-copper-mines/">मुसाबनी

: सांसद ने ताम्र खदानों को चालू करने की खान सचिव से की मांग
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/26rc_m_71_26072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" />

सड़क पर पानी बहने से राहगीर रहते हैं परेशान

बारिश के मौसम में सड़क का पानी घरों में पानी घुस जाता है. जिससे मुहल्लेवासियों का जीना मुहाल हो जाता है. वहीं, जागेश्वर यादव ने बताया कि वार्ड नंबर 2 साई फैक्ट्री गझंडी रोड से लेकर शिव मंदिर तिलैया बस्ती तक सड़क के दोनों तरफ नाली नहीं है. जिसके कारण पूरे मुहल्ले का पानी सड़क पर ही बहता रहता है. ऐसे में इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/26rc_m_68_26072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" />

वार्ड पार्षद से लगाई गुहार, नहीं दिया गया ध्यान- कलवा देवी

इसी वार्ड की कलवा देवी व सारो देवी ने बताया कि उनके घर के पास वाली गली में फाइबर ब्लॉक और नाली निर्माण के लिए कई बार वार्ड पार्षद से गुहार लगाई गई है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. वहीं, तिलैया बस्ती छठ तालाब से मंझली गली तिलैया बस्ती तक भी नाली नहीं रहने से पूरे मुहल्ले की पानी सड़क पर ही बहता रहता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/26rc_m_69_26072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> इसे भी पढ़ें :देश">https://lagatar.in/%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a4%bf-%e0%a4%aa%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%9a/">देश

को जानना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है, भाजपा की जांच समिति ने नड्डा को सौंपी रिपोर्ट

200 लोगों को आवास दिलवाया : वार्ड पार्षद

इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय यादव ने बताया कि अपने कार्यकाल में करीब 200 लोगों को आवास दिया. आधा दर्जन गली और नाली का निर्माण भी करवाया गया. 200 लोगों को पेंशन की सुविधा शुरु कराई. वहीं, गझंडी रोड और नाली के निर्माण के लिए अनुसंशा की गई थी, लेकिन एस्टीमेंट अधिक होने के कारण नगर परिषद से स्वीकृति नहीं मिल पाई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/26rc_m_70_26072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp