Search

झुमरीतिलैया: लकी ड्रॉ में ग्राहकों को मिला उपहार

Koderma: झुमरीतिलैया में कमला स्टोर में ऑनलाइन लकी ड्रा का आयोजन किया गया. यह आयोजन दीपावली में सामान की बुकिंग कराने वाले 655 ग्राहकों के बीच किया गया. इसमें दस लोगों को पुरस्कार मिला. कमला स्टोर के संचालक कुमार पुजारा और गौरांग पुजारा ने ग्राहकों ने धनतेरस के लिए एडवांस बुकिंग कराई थी. 1000 के सामान की बुकिंग पर उन्हें एक लकी कूपन दिया गया था. उसी कूपन के द्वारा लकी ड्रॉ कराया गया. इसमें अमर कुमार गिरी को 5000 का उपहार मिला. जबकि महेश पंडित को 4000, दीपक बर्णवाल को 3000 और खुशबू कुमारी को 2000 का गिफ्ट मिला. इसे भी पढ़ें-    सचिन">https://lagatar.in/sachin-tendulkar-among-50-influential-people-on-twitter-american-singer-taylor-swift-first-pm-modi-second/">सचिन

तेंडुलकर ट्विटर पर प्रभावशाली 50 लोगों में शामिल, अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट पहले,पीएम मोदी दूसरे नंबर पर       

कमला स्टोर की पहचान है

इसके अलावा छह ग्राहकों को एक-एक हजार रुपए का गिफ्ट मिला. इममें सुप्रभा गुटगुटिया, श्याम कुमार, रविन्द्र कुमार शर्मा, स्मृति कुमारी, बीके चटर्जी और नंद कुमार राय के नाम शामिल हैं. कुमार पुजारा ने बताया कि सेवा, ईमानदारी और एकदाम कमला स्टोर की पहचान है. हमारे यहां दाम में बारगेनिंग नहीं होती है. फिक्स रेट है. जो दुकान की पहचान है. बता दें कि पिछले कई सालों से धनतेरस के पहले एक हजार रुपये की खरीद के लिए बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को कूपन दिया जाता है. दीपावली बाद उनके बीच लकी ड्रॉ किया जाता है. इस मौके पर इंदु नाथ देवी, महेश दारुका, खुशबू अग्रवाल, प्रवीण कुमार और राजेश कुमार समेत कई ग्राहक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/captain-amarinder-in-support-of-modi-government-bsf-is-not-coming-to-capture-punjab-it-is-a-matter-of-national-security/">मोदी

सरकार के समर्थन में कैप्टन अमरिंदर, कहा, BSF पंजाब पर कब्जा करने नहीं आ रही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp