Search

झुमरीतिलैया : जैन समाज कार्यक्रम में नीरा यादव ने डाक टिकट का किया विमोचन

Koderma : मंगलवार को श्री दिगंबर जैन समाज झुमरीतिलैया द्वारा इंद्र ध्वज महामंडल विधान के पूजा कार्यक्रम में का आयोजन किया गया. पूजा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा की विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव शामिल हुई. उन्होंने गुरुदेव आचार्य विशुद्ध सागर को श्रीफल भेंट किया और उनसे आशीर्वाद लिया. डाउनलोड करें "लगातार" एप, एक क्लिक पर पाएं ताजातरीन खबरें - https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news

माला पहना कर नीरा यादव का किया अभिनंदन

पूजा कार्यक्रम में जैन समाज के पदाधिकारी और निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन शामिल थे. उन्होंने नीरा यादव को माला पहनाया और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया. समाज के अग्रणी किशोर पांड्या ने पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया. इसे भी पढ़े: मोदी">https://lagatar.in/opinion-modi-government-container-corporation-of-india-and-adani-group-first-episode/25750/">मोदी

सरकार, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और अडानी ग्रुप- पहली कड़ी

पूजा कार्यक्रम में नीरा यादव ने डाक टिकट का किया विमोचन

आचार्य विशुद्ध सागर महाराज और मुनि अरिजीत सागर के डाक टिकट का विमोचन पूर्व शिक्षा मंत्री ने किया. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप हिंशारियां, पूर्व अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिन्हा, भाजपा नगर अध्यक्ष किशोर पंडित, हिमांशु केडिया, प्रदीप हिसारिया समेत अन्य सदस्यों ने गुरुदेव को श्रीफल भेंट किया और आशीर्वाद लिया. इसे भी पढ़े:">https://lagatar.in/cylinder-godown-in-mumbais-versova-caught-fire-several-cylinder-blasts/25754/">

 मुंबई के वर्सोवा में सिलेंडर गोदाम में आग लगी, कई सिलेंडर ब्लास्ट

नीरा यादव ने अहिंसा के संदेश को सर्वोपरि बताया

नीरा यादव ने जैन धर्म और जैन गुरु की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जैन धर्म में अहिंसा का संदेश सर्वोपरि है. जियो और जीने दो और शाकाहार के सिद्धांत की आज पूरे देश को आवश्यकता है. जैन गुरु के त्याग तपस्या की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है. इसे भी पढ़े:बीडीओ">https://lagatar.in/bdo-caught-the-black-marketer-of-ration-but-the-middleman-escaped-by-pushing-the-guard/25749/">बीडीओ

ने राशन कालाबाजारी को पकड़ा पर गार्ड को धक्का देकर भाग निकला बिचौलिया

जैन संत के कठिन तपस्या को किया नमन

जैन मुनि तपस्या में रहते हैं. मुनि भयंकर जाड़े में भी बिना कपड़े के रहते हैं. जैन संत हर मौसम में चाहे वो जाड़ा हो या गर्मी हमेशा पैदल चलते हैं. नीरा यादव ने जैन संत के कठिन तपस्या को नमन किया. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समाज सेवा के क्षेत्र में और धर्म के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है. इसे भी पढ़े:कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-director-of-neelam-metals-arrested-by-rpf-railway-overhead-wire-theft-is-alleged/25743/">कोडरमा

: नीलम मेटल्स के संचालक को RPF ने किया गिरफ्तार, रेलवे ओवरहेड तार चोरी का है आरोप

आचार्य विशुद्ध सागरजी ने कहा कि परमात्मा की आराधना कर ही व्यक्ति सुखी होगा

जैन संत आचार्य विशुद्ध सागरजी गुरुदेव ने कहा एक राजनेता को अखंड सोच रखना चाहिए. नारी को जगदंबा बनकर रहना चाहिए. आस्था जितनी प्रचंड होगी, आराधना उतनी अधिक सफल और मजबूत होगी. परमात्मा की आराधना कर ही व्यक्ति सुखी रह सकता है. इसे भी पढ़े:कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-director-of-neelam-metals-arrested-by-rpf-railway-overhead-wire-theft-is-alleged/25743/">कोडरमा

: नीलम मेटल्स के संचालक को RPF ने किया गिरफ्तार, रेलवे ओवरहेड तार चोरी का है आरोप

वार्ड पार्षद सहित अन्य लोगों ने गुरुदेव से लिया आशीर्वाद

वार्ड पार्षद विशाल सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिन्हा, नगर अध्यक्ष किशोर पंडित, राजेश सिंह, राजा यादव, डाक विभाग के पोस्ट मास्टर बालमुकुंद और वरुणजी ने भी गुरुदेव से आशीर्वाद लिया. इसे भी पढ़े:यूपी">https://lagatar.in/up-police-attack-at-night-liquor-mafias-brother-killed-in-the-morning-encounter-remembered-vikas-dubey-incident/25718/">यूपी

: रात में पुलिस पर हमला, सुबह एनकाउंटर में शराब माफिया का भाई ढेर, विकास दुबे कांड याद आया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp