LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद फैसला आया है. एक्टर सूरज पंचोली को मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. एक्टर पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप था. अदालत ने कहा कि सूरज के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है. जिया खान की मां राबिया ने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगायी थी. लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद उनके हाथ महज निराशा लगी है. दूसरी तरफ सूरज पंचोली और उनकी मां जरीना वहाब ने राहत की सांस ली है. बता दें कि इस मामले पर कोर्ट पहले ही फैसला सुना देती. लेकिन जिया खान की मां राब्या ने कुछ लिखित चीजें जमा करने के लिए अदालत से थोड़ा वक्त मांगा था. जिसके चलते कोर्ट ने अपना फैसला 12:30 बजे तक के लिए रोक दिया था. (पढ़ें, सीबीआई की टीम जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दरवाजे पर पहुंची)
मुंबई: जिया खान आत्महत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अभिनेता सुरज पंचोली को बरी किया। pic.twitter.com/8TuvM8hzYS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
#WATCH मुंबई: अभिनेता सूरज पंचोली जिया खान आत्महत्या मामले के फैसले के लिए मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत पहुंचे। pic.twitter.com/i6Z5ImaqTn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
जिया खान की मां सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगी चुनौती
जिया खान की मां राबिया सीबीआई कोर्ट से फैसले से सहमत नहीं है. उन्होंने कहा कि वो सीबीआई कोर्ट के फैसले का हाईकोर्ट में चुनौती देगी. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो अभी हार नहीं मानी है. फाइनल जस्टिस अभी नहीं हुआ है. सबूतों की कमी की वजह से यह फैसला आया है. सीबीआई ने अपना काम ढंग से नहीं किया. मैं अभी भी यही पूछूंगी कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई. यह गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. मैं हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती दूंगी.
इसे भी पढ़ें : ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ सिनेमाघरों में हुई रिलीज, फैंस कर रहे फिल्म की तारीफ
3 जून 2013 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पायी गयी थीं जिया खान
बता दें कि 3 जून 2013 को जिया मुंबई स्थित अपने घर में मृत पायी गयी थीं. एक्ट्रेस के इस कदम ने हर किसी को हौरान कर दिया था. जिया खान ने अपने सुसाइड नोट में सूरज पंचोली का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे वह और सूरज एक-दूसरे से प्यार करते थे और बाद में एक्टर ने उनके साथ किस तरह का बर्ताव करना शुरू कर दिया. सुसाइड नोट में यह भी लिखा था कि सूरज ने उन्हें एक बार घर से बाहर निकाल दिया था. सूरज का बदलता रवैय्या वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं.
इसे भी पढ़ें : अमित शाह पर टिप्पणी केस: राहुल गांधी को HC से मिली राहत बरकरार, 11 मई को अगली सुनवाई
[wpse_comments_template]