Simdega/Bano : जल दिवस के अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन एवं जिप सदस्य बानो बिरजो कंडुलना ने पबुड़ा पंचायत के निम्तुर में तालाब निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ने पाया कि तालाब में पानी नहीं है. उसमें ग्रामीणों द्वारा महुआ सुखाया जा रहा है. जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा ने कहा कि तालाब मानक के अनुरूप नहीं बनाया गया है, इस विषय में उन्होंने बीडीओ यादव बैठा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि तालाब किसके द्वारा बनाया जा रहा है, मुझे नहीं मालूम है. अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी योजना को सही तरीके से धरातल पर नहीं उतारा जा रहा है. यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से कृषि कार्य को बढ़ावा मिलेगा. लाखों रुपये खर्च कर तालाब बनाया गया, लेकिन ग्रामीणों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में रामनवमी की प्रशासनिक तैयारी शुरू, ड्रोन कैमरे से ली गई छतों की तलाशी
[wpse_comments_template]