की न्यूज डायरी।23 दिसंबर।कोविड वैक्सीनेशन की हकीकत।शीतकालीन सत्र का समापन।MLA मनीष जायसवाल का निलंबन वापस।हरीश रावत ने खोला मोर्चा।समेत कई खबरें और वीडियो
ब्राह्मणवाद से डरने की जरूरत नहीं
जीतन राम मांझी ने कहा कि ऐसे लोगों का मैं सम्मान नहीं कर सकता. मांझी ने कहा कि मैं ब्राह्मण नहीं बल्कि ब्राह्मणवाद के खिलाफ हूं. और आगे भी रहूंगा. मैं सनातन धर्म को मानता हूं. मैं ब्राह्मणवाद का विरोध करता हूं चाहे मेरी जान ही क्यों ना चली जाए, मैं डरने वाला नहीं हूं. मांझी ने कहा कि मैं अपने समाज के लोगों को बताऊंगा कि ऐसे ब्राह्मणवाद से डरने की जरूरत नहीं है. इसे भी पढ़ें - इंप्लॉयमेंट">https://lagatar.in/recruitment-camp-in-employment-exchange-ghatshila-59-youths-got-jobs/">इंप्लॉयमेंटएक्सचेज घाटशिला में भर्ती कैम्प, 59 युवकोंं को मिली नौकरी
कोई मेरी जीभ काटेगा तो मेरा समाज देखता रहेगा क्या
जीभ काटने की बात पर मांझी ने कहा कि कि इस मुद्दे को हमारे समाज के लोग देखेंगे और मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा. कोई मेरी जीभ काटेगा तो मेरा समाज देखता रहेगा क्या. मैं देखता रहूंगा मैं डरने वाला नहीं हूं. बता दें कि कुछ पहले ब्राह्मण हमारे समाज के लोगों के घरों पर पूजा करने तो आते हैं लेकिन खाना खाने से पंडित इंकार कर देते हैं . इस बयान के बाद कई शहरों में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. वहीं मधुबनी में बीजेपी नेता गजेंद्र झा ने मांझी की जुबान काटने वाले को 11 लाख रूपये इनाम देने की घोषणा की थी. वही इस तरह के बयान देने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने गजेंद्र झा पर कार्रवाई करते हुए. उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-only-women-fpo-company-honored-in-delhi/">झारखंडकी एकमात्र महिलाओं की एफपीओ कंपनी दिल्ली में सम्मानित [wpse_comments_template]
Leave a Comment