पद्म सम्मान मिल गया तो शहीदों को ही अपमानित करने लगी- दीपा
दीपा मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि कंगना रनौत को पता नहीं हैं कि एकरा जइसन कलमुंही के हमनी बिहारी गोबर पाथने लायक भी नहीं बुझते हैं. पद्म सम्मान मिल गया तो शहीदों को ही अपमानित करने लगी. अरे ओ देशद्रोही कंगना, अगर औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव, मुंह कीचड़ में ना डूबा दिए तो कहना। लतखोर, सूर्पणखा की बहन कंगना.यह जवाब दीपा ने कंगना के बयान का जवाब देते हुए कहा है. कंगना ने कहा था कि 1947 में आजादी हमें भीख में मिली थी. कंगना के बयान का दीपा समेत कई राजनेताओं ने खुलकर विरोध किया है. इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-desk-morning-news-diary-13-nov-approval-of-37-proposals-in-the-cabinet-2/">LagatarDesk: सुबह की न्यूज डायरी।।13 नवंबर।। कैबिनेट में 37 प्रस्तावों को स्वीकृति।। एक करोड़ का इनामी नक्सली गिरफ्तार।। स्पेशल ट्रेनें बंद, किराया घटा।। आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टी20 फाइनल 14 को ।। समेत कई खबरें और वीडियो.
कुछ दिन पहले रोहिणी आचार्य पर बोला था हमला
बता दें कि दीपा इन दिनों ट्वीटर पर काफी एक्टिव हैं. दीपा ने कुछ दिन पहले ही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर भी हमला बोला था. रोहिणी आचार्य ने पिता का पक्ष लेते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला था. जवाब में दीपा ने रोहिणी आचार्य पर तंज कसते हुए उनको सिंगपुरिया महारानी बताते हुए कहा था कि लालू चचा के दामन पर कोई दूसरा दाग नहीं लगाया है, बल्कि गाय के चारा के मामले में कोर्ट ने सजा दी है. इसे भी पढ़ें -बच्चों">https://lagatar.in/the-worlds-smile-is-sustained-only-by-the-smiles-of-the-children-avinashdev/">बच्चोंके मुश्कान से ही दुनिया की मुश्कान कायम है :अविनाशदेव [wpse_comments_template]
Leave a Comment