Search

जीतनराम मांझी का तंज, एनडीए के सच्चे सिपाही नहीं थे पशुपति पारस , अगर होते तो...

Patna :  बिहार एनडीए में सीट बंटवारे से नाराज होकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने 19 मार्च को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही भाजपा पर नाइंसाफी का आरोप लगाया था. पशुपति पारस के आरोप को लेकर एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने उन पर तंज कसा है. जीतनराम मांझी ने कहा कि वो दो तरह की बात बोलते हैं. वो खुद को एनडीए का सिपाही कहते थे. लेकिन अगर वो एनडीए के सिपाही होते तो आदेश का पालन करते. लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया और मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.

सीट बंटवारे में रालोजपा को एक भी सीट नहीं देने से नाराज हुए पशुपति पारस

बता दें कि बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों का बंटवारा 18 मार्च को हुआ. 40 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें बीजेपी और 16 सीटे जेडीयू को मिली है. वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी एचएएम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक-एक सीट मिली है. इसके अलावा चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी (रामविलास) को पांच सीट मिली. लेकिन भाजपा ने पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) को एक भी सीट नहीं दी. जिससे नाराज होकर खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp