Gaya: बिहार में चार सीटों पर होनेवाले उपचुनाव पर उम्मीदवार घोषित करने में जनसुराज सबसे आगे चल रही है. प्रशांत किशोर ने तरारी के बाद उन्होंने बेलागंज और इमामगंज से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. प्रशांत किशोर ने बोधगया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन नामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन, इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान और तरारी से एसके सिंह जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि प्रोफेसर खिलाफत हुसैन मिर्जा गालिब कॉलेज में 2002-2017 तक गणित के विभागाध्यक्ष रहे हैं. ऐसे में पीके ने एक संदेश देने की कोशिश की है कि वे पढ़े लिखे और प्रतिष्ठित लोगों को अपने दल से उम्मीदवार बना रहे हैं.
इसके साथ ही पीके ने हुसैन के बहाने बेलागंज का सामाजिक समीकरण भी साधने की कोशिश की है. इससे एक बड़े मतदाता वर्ग को अपने पाले में लाने की कोशिश है. प्रोफेसर खिलाफत हुसैन की बहू हबीबा बिंत मंसूर मिर्जा गालिब कॉलेज में जूलॉजी डेमोस्ट्रेटर हैं और इनके बड़े बेटे मुजफ्फर अहमद अरमान मिर्जा गालिब कॉलेज में फारसी के शिक्षक हैं. देखा जाय तो बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या करीब 2 लाख 87 हजार है. सबसे ज्यादा यादव मतदाता हैं जो करीब 70 हजार बताए जाते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मुस्लिम वोटर 62 हजार हैं. इसके अलावा अन्य जातियां हैं. पीके ने खिलाफत को उतारकर विरोधियों के सामने एक नई चुनौती पेश कर दी है.
इसे भी पढ़ें – सीएम ने किया ऐलानः झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव