Search

अभिषेक मल्हान संग रिलेशनशिप की अफवाहों पर जिया शंकर ने तोड़ी चुप्पी, सगाई की खबरों को बताया झूठा

Lagatar desk : बिग बॉस ओटीटी 2’ के बाद से अभिनेत्री जिया शंकर और शो के रनर-अप अभिषेक मल्हान को लेकर लगातार रिलेशनशिप की अफवाहें सामने आ रही थी. सोशल मीडिया और कई एंटरटेनमेंट पोर्टल्स पर दोनों की सगाई तक की चर्चाएं तेज हो गई थी. हालांकि अब जिया शंकर ने इन सभी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ तौर पर इनकार कर दिया है.

 

Jiya Shankar confirms relationship with a mystery guy.

इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अफवाहों को किया खारिज


जिया शंकर ने अपनी इंस्टा स्टोरी  एक पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक अनजान शख्स के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में वह शख्स जिया के गाल पर किस करता दिखाई देता है, हालांकि जिया ने उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की.

 

इसके साथ जिया ने लिखा कि झूठी अफवाहों को साल 2025 में ही छोड़ देना चाहिए, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह अभिषेक मल्हान के साथ किसी भी तरह के रिलेशनशिप या सगाई की खबरों को गलत बता रही हैं.

 

बिग बॉस ओटीटी 2 से जुड़ा था नाम


जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के रिश्ते को लेकर चर्चाओं की शुरुआत ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के दौरान हुई थी. शो में दोनों की अच्छी बॉन्डिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया और फैंस ने उन्हें एक जोड़ी के रूप में देखना शुरू कर दिया. शो खत्म होने के बाद दोनों का एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आना भी इन अफवाहों को और हवा देने लगा.

 

पहले भी दे चुकी हैं सफाई


यह पहली बार नहीं है जब जिया शंकर ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी हो. इससे पहले भी वह साफ कर चुकी हैं कि अभिषेक मल्हान के साथ उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित था और अब वह दोस्ती भी खत्म हो चुकी है. जिया ने ट्रोलिंग और उनके परिवार पर किए गए निजी हमलों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि वह अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ रही हैं.

 

करियर पर फोकस, तमिल सिनेमा में एंट्री


इन तमाम चर्चाओं के बीच जिया शंकर अपने करियर पर पूरा ध्यान दे रही हैं. वह जल्द ही तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘काधल रीसेट रिपीट’ में वह अहम भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ मधुमकुश, जयप्रकाश वी और अर्जुन अशोकन जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे. माना जा रहा है कि यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp