Search

जमशेदपुर : पोटका के गीतिलता में बाइक सवार छह बदमाशों ने अधिवक्ता से मांगी 50 हजार रंगदारी

Jamshedpur : पोटका थाना क्षेत्र के गीतिलता मेन रोड पर शहर के सिदगोड़ा पदमा रोड के रहने वाले अधिवक्ता गौरव कुमार पाठक से बाइक सवार छह बदमाशों ने कार रोककर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर पत्नी को जान से मार देने और गाड़ी में तोड़-फोड़ करने की धमकी दी. अधिवक्ता ने बदमाशों से थोड़ा समय देने के लिये कहा और किसी तरह से वहां से निकलकर सीधे पोटका थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-addict-gang-attacked-the-9th-student-of-valley-view-school-in-telco/">जमशेदपुर

: टेल्को में नशेड़ी गैंग ने वेली व्यू स्कूल के 9वीं के छात्र पर किया हमला

सुंदरनगर से ही कर रहे थे पीछा

अधिवक्ता गौरव का कहना है कि वे अपनी पत्नी को बीएड की परीक्षा दिलवाने के लिये पोटका के गीतिलता स्थित रंभा कॉलेज के लिये निकले हुये थे. सुंदरनगर पार करते ही बाइक पर सवार छह बदमाश उनका पीछा करने लगे थे. जब उन्होंने गीतिलता में कार को तेज किया तब सभी ने सुबह 9.45 बजे ओवरटेक करके कार को रोकवाया. इसके बाद 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. इसपर अधिवक्ता ने कहा कि पत्नी को रंभा कॉलेज छोड़कर आते हैं उसके बाद थोड़ा समय चाहिये और वे वहां से निकल गये. घटना के बाद अधिवक्ता ने मौके से ही एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन को फोन करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद पोटका थाने में जाकर मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने कहा सरजामदा का बता रहा है बाइक का नंबर

अधिवक्ता ने जब दो बाइक का नंबर पुलिस को उपलब्ध करवाया तब पुलिस ने जांच करने के बाद कहा कि दोनों बाइक का नंबर परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा का बता रहा है. शिकायत मिलते ही पोटका पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/pffk-jamshedpur-son-kills-father-in-patamda-farming-puja-dispute-daughter-in-law-also-nominated/">जमशेदपुर

: पटमदा में खेती पूजा विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, बहू भी नामजद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp