Search

जमशेदपुर : मेहरबाई अस्पताल में संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी ने कैंसर मरीजों के बीच बांटे फल

Jamshedpur : विश्व कैंसर दिवस पर सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी की ओर से मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल बिस्टुपुर में कैंसर से लड़ रहे मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. साथ ही मरीजों को कैंसर बीमारी से लड़ने और अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने की सलाह भी दी गयी. संस्था के सचिव स्मिता ने बताया कि संस्था की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अब यह लाइलाज बीमारी नहीं है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-new-gangs-are-giving-results-of-firing-incidents-in-the-city-competition-to-establish-supremacy/">जमशेदपुर

: शहर में नये गिरोह दे रहे फायरिंग की घटनाओं को अंजाम, वर्चस्व कायम करने की होड़

लोगों को जागरूक करने का प्रयास

कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस दौरान संस्थान के लोगों ने मरीजों का भी हाल पूछा. मौके पर मुख्य रूप से संस्था के  अभिषेक पांडेय, स्वास्तिक पाठक, धनंजय प्रसाद, प्रदीप, आदर्श वर्मा आदि मौजद थे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bmiscreants-blew-1-48-lakhs-by-pretending-to-be-a-man-of-credit-card-department/">जमशेदपुर

: साइबर बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का आदमी बताकर उड़ाये 1.48 लाख
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp