: सुपौल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की आत्महत्या, पति-पत्नी और बच्चों के शव फंदे पर झूलते मिले
लेवी मांगे जाने के मामले में बीच बचाव करना बना हत्या का वजह
जानकारी के अनुसार मुंशी के हत्या का कारण लेवी मांगे जाने के मामले में बीच बचाव करना और मामले की सूचना थाने को देना माना जा रहा है. मृतक सदर थाना क्षेत्र के बिनगड़ा गांव के रहने वाले थे और लातेहार थाना में ठेकेदार विजय प्रसाद के साथ लेवी मांगने व जान से मारने को लेकर जेजेएमपी पर मामला दर्ज कराकर अपने घर जा रहा थे. इसी दौरान बरैनी गांव के सरना स्थल पर जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसे भी पढ़ें -Aly">https://lagatar.in/rubina-and-abhinav-performed-a-tremendous-dance-to-the-songs-of-aly-goni-and-jasmin-bhasin/36961/">AlyGoni और Jasmin Bhasin के गाने पर Rubina और Abhinav ने किया जबरदस्त डांस
क्या है पूरा मामला
ठेकेदार विजय प्रसाद व अन्य लोग खाना खा रहे थे. तभी नरेश साव और पिंटू लोहरा पहुंचे और जेजेएमपी की लिए लेवी की मांग करने लगे. विष्णु ने दोनों को टोका कि खाने के समय इस तरह की बात क्यों कर रहे हैं. यह बात आगे पीछे नहीं हो सकता था. इसके बाद ठेकेदार को पहुंचाने लातेहार आ गए. उनको पूर्व में भी धमकी मिली थी. थाना में भी ठेकेदार के साथ जाकर विष्णु ने इसकी सूचना दी और थाना से वापस घर जाते समय बरैनी में गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसे भी पढ़ें -खुदरा">https://lagatar.in/retail-inflation-rises-to-5-03-percent-in-february-industrial-output-growth-is-negative/36962/">खुदरामहंगाई दर फरवरी में बढ़कर 5.03 फीसदी, औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर रही नेगेटिव

Leave a Comment