Search

J&K :  श्रद्धालुओं से भरी बस 150 फीट खाई में गिरी, सात की मौत, 20 से ज्यादा घायल

  • यूपी के हाथरस से शिव खोड़ी जा रही थी बस 
Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी बस 150 फीट खाई में गिर गयी. इस हादसे में बस में सवार सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 20 से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गय. घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रद्धालुओं से भरी बस यूपी के हाथरस से जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी जा रही है. तभी तंगली मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गयी और 150 फीट खाई में जा गिरी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी. चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp