Search

J&K : काउंटर इंटेलिजेंस ने कश्मीर घाटी में 13 जगहों पर की छापेमारी

  • J&K : CIK ने कश्मीर घाटी में 13 जगहों पर की छापेमारी
  • डॉ. उमर व डॉ मुजम्मिल की डायरियों से योजना के हुए खुलासे

Jammu :  काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने गुरुवार को घाटी में कश्मीर घाटी में 13 जगहों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच के तहत की गई, जिसमें 10 नवंबर को 12 लोग मारे गए थे.

 

इससे पहले बुधवार को भी अनंतनाग पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JEI) के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी. इधर कुलगाम में भी पुलिस राष्ट्र-विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और नवयुग सुरंग पर वाहनों की जांच कर रही है.

 

इस बीच जानकारी सामने आई है कि सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली विस्फोट मामले के आरोपी डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल की डायरियां बरामद की हैं, जिनमें 8 से 12 नवंबर की तारीखें दर्ज हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उस दौरान ऐसी घटना की योजना बनाई जा रही थी. 

 

सूत्रों के अनुसार, डायरी में लगभग 25 लोगों के नाम भी थे, जिनमें से ज़्यादातर जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के रहने वाले थे. डायरियों से मिली जानकारी के अनुसार, यह कहा जा सकता है कि यह विस्फोट एक सुनियोजित साजिश के तहत किया जाना था.

 

ये डायरियाँ मंगलवार और बुधवार को डॉ. उमर के कमरा नंबर चार और मुज़म्मिल के कमरा नंबर 13 से बरामद की गईं. इसके अलावा, पुलिस को मुजम्मिल के कमरे से भी एक डायरी मिली, यह वही जगह है, जहां उन्होंने अल-फलाह विश्वविद्यालय से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर स्थित धौज में 360 किलो विस्फोटक बरामद किया था.

 

डायरियों में कोड वर्ड लिखे थे, जिन्हें जांचकर्ता अब जोड़ रहे हैं. जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही है कि विस्फोट के लिए अलग-अलग वाहन तैयार किए जा रहे थे या नहीं. i20 और इकोस्पोर्ट के बाद पता चला कि संदिग्ध दो और वाहन विस्फोट के लिए तैयार करने की योजना बना रहे थे, ताकि लक्ष्य का विस्तार किया जा सके.

 

जांच एजेंसियों ने गुरुवार को बताया कि लगभग आठ संदिग्ध कथित तौर पर चार स्थानों पर समन्वित विस्फोट करने की तैयारी कर रहे थे, जिनमें से प्रत्येक जोड़े को एक विशिष्ट लक्षित शहर सौंपा गया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp