Search

J&K : कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Srinagar :  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी मारा गिराया.  वहीं एक सुरक्षा कर्मी के भी घायल होने की सूचना है. पुलिस ने आतंकवादी के पास से हथियार, गोला-बारूद सहित कई अन्य सामग्री बरामद की है. कश्मीर जोन पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. (पढ़ें, मिशन">https://lagatar.in/mission-2024-congress-will-set-out-to-end-40-years-of-exile-in-hazaribagh/">मिशन

2024: हजारीबाग में 40 साल का वनवास खत्म करने उतरेगी कांग्रेस)

आतंकवादी किस संगठन का है, इसका पता लगा रही पुलिस

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के मुठभेड़ के बारे में जानकारी साझा की. ट्वीट में लिखा कि एक आतंकवादी मारा गया. उसकी और वह किस संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है. उसके पास से हथियार, गोला-बारूद सहित कई अन्य सामग्री बरामद की गयी है. विस्तृत जानकारी जल्द दी जायेगी. इसे भी पढ़ें : दो">https://lagatar.in/pm-kusum-solar-farming-scheme-dying-in-jharkhand/">दो

साल में पांच टेंडर, नतीजा शून्य

मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी हो गया था घायल

बता दें कि इससे पहले 24 जून को पुंछ जिले में एलओसी के पास सुरक्षाबलों और भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. हालांकि तीन आतंकवादी जंगल की तरफ भागने में सफल हुए थे. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/june-27-read-important-news-of-jharkhand-and-country-and-world-in-shubham-sandesh/">अब

नाइट शिफ्ट में काम कर सकेंगी महिलाएं, आयोग तय करेगा आरक्षण, आजादी के बाद पहली बार इन गांवों में पहुंची बिजली, झारखंड सहित 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp