Poonch/Jammu : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास सुरक्षाबलों और भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. हालांकि तीनों आतंकवादी भागने में कामयाब रहे. अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. (पढ़ें, रामगढ़ : उरीमारी ओपी के कांस्टेबल को गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस)
Soldier injured in exchange of fire with terrorists attempting to cross Line of Control in Poonch district of Jammu and Kashmir, say officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 24, 2023
घने जंगलों में भागने में कामयाब रहे तीनों आतंकवादी
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात गुलपुर सेक्टर के फॉरवर्ड रेंजर नाला इलाके से हथियारों से लैस तीन आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने देखा कि तीन लोग अंधेरे की आड़ में भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. तो सुरक्षाबलों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. आतंकवादियों ने भी गोलीबारी की. जिसमें एक सैनिक घायल हो गया, जबकि तीनों आतंकवादी पास के घने जंगलों में भागने में कामयाब रहे. मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया गया है. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
J&K | After observing suspicious movement along LOC in the Poonch sector, Indian Army troops cordoned off the area and a brief exchange of fire occurred. The operation is underway.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/92TQ8CV38c
— ANI (@ANI) June 23, 2023
सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादियों को मार गिराया था
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास चार आतंकवादी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. तभी सुरक्षाबलों ने चारों आतंकवादियों को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. लिखा था कि पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर) से हमारी सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे चार आतंकवादी थलसेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के काला जंगल में मारे गये.
इसे भी पढ़ें : खूंटी : मुरहू में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद, आर्थिक तंगी से था परेशान
Leave a Reply