आतंकियों की बढ़ती हरकतें, लगातार चौथे दिन मुठभेड़ जारी पहलगाम हमले के बाद पिछले चार दिनों में राज्य में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इससे पहले गुरुवार को उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार झंटू अली शेख शहीद हो गया था. 23 अप्रैल को कुलगाम में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जबकि उसी दिन सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गयी थी. सुरक्षाबलों ने एलओसी पार से आये दो आतंकियों को मार गिराया गया था. उनके पास से असॉल्ट राइफल, पाकिस्तानी करेंसी और युद्ध से जुड़े अन्य सामान बरामद हुए थे. इससे एक दिन पहले, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया गया था, जिसमें 26 सैलानियों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और सख्ती और बढ़ा दी गयी है. OGW नेटवर्क पर भी कार्रवाई, चार गिरफ्तार बांदीपोरा पुलिस ने गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) को गिरफ्तार किया है पुलिस को सूचना मिली थी कि ये संदिग्ध स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों पर हमला करने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें चीनी हैंड ग्रेनेड, 7.62 एमएम की मैगजीन और गोलियां शामिल हैं.जम्मू और कश्मीर | आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपुरा के कोलनार अजस इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हुई: चिनार कोर, भारतीय सेना pic.twitter.com/RtZ0I0kW2D
">https://t.co/RtZ0I0kW2D">pic.twitter.com/RtZ0I0kW2D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April">https://twitter.com/AHindinews/status/1915615945319735463?ref_src=twsrc%5Etfw">April
25, 2025
J&K : बांदीपोरा में मुठभेड़ जारी, दो जवान घायल, एक आतंकी ढेर

Shrinagar : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार सुबह से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ कुलनार बाजीपोरा क्षेत्र के घने जंगलों में चल रही है. भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के मुताबिक, भारतीय सेना को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपुरा के कोलनार अजस इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलायी और ऑपरेशन मुठभेड़ में तब्दील हो गया. गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. वहीं, इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी सहयोगी ढेर हो गया. आतंकवादी सहयोगी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के संगठन के अल्ताफ लाली के रूप में हुई है.
Leave a Comment