Shrinagar : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल लगातार जम्मू कश्मीर में सर्च अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने बसंतगढ़ और उधमपुर में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हो गयी, जिलमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. इलाके में अभियान अभी भी जारी है.
विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज बसंतगढ़, उधमपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। संपर्क स्थापित किया गया, और भीषण गोलीबारी शुरू हुई। हमारे एक बहादुर को शुरुआती मुठभेड़ में गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उनकी मौत… pic.twitter.com/N5Zk9JNGXg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था सर्च अभियान
भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बसंतगढ़ और उधमपुर क्षेत्रों में एक संयुक्त अभियान चलाया गया. यह ऑपरेशन विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था.
जैसे ही सुरक्षा बलों ने संदिग्ध स्थानों पर पहुंचकर संपर्क स्थापित किया, आतंकियों की ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गयी. शुरुआती मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी गयी, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद वह वीरगति को प्राप्त हो गये.
एलओसी पर सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था
बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को सुरक्षाबलों को उरी में बड़ी कामयाबी मिली थी. सुरक्षाबलों ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के ठिकानों से दो एके सीरीज राइफलें, चीनी पिस्टल और 10 किलोग्राम आईईडी के साथ अन्य सामग्री बरामद की. जानकारी के अनुसार, आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन उससे पहले ही सेना के जवानों ने इन्हें मार गिराया.