Lagatar Desk : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और सीज फायर के बाद मंगलवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया. शीर्ष पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने संबंधित इलाके में सर्च अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इसी दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग होने लगी. जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. मारे गये आतंकियों की पहचान फिलहाल की जा रही है. सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान अब भी जारी है, ताकि कोई और आतंकी छिपा हो तो उसे भी पकड़ा जा सके. https://twitter.com/AHindinews/status/1922193072936399152
सीज फायर के दो दिन बाद आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू उल्लेखनीय है कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 25 पर्यटकों व एक गाईड की हत्या कर दी थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना और पाकिस्तान सेना के बीच हवाई हमले हुए. तीन दिन पहले दोनों देशों ने सीज फायर की घोषणा की और आज फिर से आतंकियों के साथ मुठभेड़ की घटना शुरू हो गयी है.

J&K : शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, LeT के तीन आतंकी ढेर
