Search

J&k : पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन शिवशक्ति जारी

Shrinagar :  जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. यह मुठभेड़ नियंत्रण रेखा (LoC) के पास देगवार सेक्टर में उस समय शुरू हुई, जब संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया. 

 

सुरक्षाबलों पर की गई फायरिंग का दिया मुंहतोड़ जवाब

सेना ने जानकारी दी कि एलओसी के नजदीक संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं, जिसके आधार पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मौके पर ही ढेर कर दिए गए.

 

 

पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकी

सेना की वाइट नाइट कोर ने एक्स पर जानकारी दी कि ऑपरेशन शिवशक्ति. भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया. त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. तीन हथियार बरामद किए गए हैं.

 

सेना ने बताया कि यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय से चलाया गया, जिससे आतंकियों की गतिविधियों की सटीक जानकारी पहले से ही मिली थी. इस संयुक्त ऑपरेशन के चलते एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया. ऑपरेशन अब भी जारी है

 

पहलगाम हमले के आतंकी भी मारे गए

इससे पहले मंगलवार को सेना ने श्रीनगर के लिडवास इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया था. यह ऑपरेशन दाचीगांव के घने जंगलों में चलाया गया था. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और राशन भी बरामद हुए थे. 

 

TRF से जुड़े थे आतंकी, मूसा भी ढेर

सेना ने पुष्टि की है कि लिडवास इलाके में हुए मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर समर्थित आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) से जुड़े थे. मारे गए आतंकियों में कुख्यात आतंकी मूसा का नाम भी सामने आया है. ड्रोन फोटोग्राफी के जरिए शवों की पहचान की गई है. 

 

शहीद लेफ्टिनेंट नरवाल के पिता ने सेना को किया सलाम

पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट नरवाल के पिता ने सेना की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो आतंकी हमारे बेटे और देश के सपूतों की जान लेते हैं, उनका ऐसा अंत ही न्याय है. मैं सेना की बहादुरी को सलाम करता हूं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp