Shrinagar : श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर में शुक्रवार देर रात भीषण धमाका हुआ, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों सहित 9 लोगों की जान चली गई. जबकि 24 पुलिसकर्मी समेत 27 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह धमाका उस समय हुआ, जब फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटकों के नमूने जांच के लिए निकाले जा रहे थे. बता दें कि यह वही विस्फोटक थे, जो गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई के किराए के मकान से बरामद किए गए थे.
J&K | 9 dead and several injured in the blast near Nowgam Police Station last night. Further details awaited: J&K Police
— ANI (@ANI) November 15, 2025
जांच के दौरान हुआ हादसा
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस और फोरेंसिक टीम हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की जांच कर रही थी. तभी वह अचानक से वह फट गया. इस विस्फोट में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
धमाके की खबर पर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची और राहत-बचाव शुरू किया. लेकिन लगातार छोटे-छोटे विस्फोट होने के कारण राहत व बचाव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर को घेर लिया और खोजी कुत्तों की मदद से जांच शुरू कर दी है.
#WATCH | A blast occurred near the premises of Nowgam police station in Jammu and Kashmir. More details awaited. Security personnel present at the spot. pic.twitter.com/nu64W07Mjz
— ANI (@ANI) November 14, 2025
डिप्टी कमिश्नर ने घायलों से की मुलाकात
इधर श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर अक्षय लाबरू ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया.
#WATCH | Srinagar | The Deputy Commissioner of Srinagar, Akshay Labroo, leaves from the hospital after meeting the victims injured in the blast near Nowgam Police Station in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/6cJX6c0tTO
— ANI (@ANI) November 14, 2025

Leave a Comment