Search

J&K :  श्रीनगर के नौगाम थाने में विस्फोटकों की जांच के दौरान भीषण धमाका, 9 की मौत, 27 घायल

Shrinagar :  श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर में शुक्रवार देर रात भीषण धमाका हुआ, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों सहित 9 लोगों की जान चली गई. जबकि 24 पुलिसकर्मी समेत 27 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. 

 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह धमाका उस समय हुआ, जब फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटकों के नमूने जांच के लिए निकाले जा रहे थे. बता दें कि यह वही विस्फोटक थे, जो गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई के किराए के मकान से बरामद किए गए थे. 

 

 

जांच के दौरान हुआ हादसा

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस और फोरेंसिक टीम हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की जांच कर रही थी. तभी वह अचानक से वह फट गया. इस विस्फोट में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

 

धमाके की खबर पर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची और राहत-बचाव शुरू किया. लेकिन लगातार छोटे-छोटे विस्फोट होने के कारण राहत व बचाव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर को घेर लिया और खोजी कुत्तों की मदद से जांच शुरू कर दी है.

 

 

डिप्टी कमिश्नर ने घायलों से की मुलाकात

इधर श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर अक्षय लाबरू ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp