Search

J&K : पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, एक व्यक्ति हिरासत में

Poonch/Jammu :  जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में  सेना और विशेष अभियान समूह ने काला झूला वन क्षेत्र में तलाश अभियान चलाकर आतंकवादी के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. सुरक्षाबलों ने एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है. इस ठिकाने से तीन ग्रेनेड और अन्य सामग्रियां भी जब्त की गयी हैं. आधिकारिक सूत्रों ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी है. (पढ़ें, J&K">https://lagatar.in/jk-four-terrorists-killed-by-security-forces-in-poonch/">J&K

: पुंछ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया)

सुरक्षाबलों ने एलओसी के पास दो आतंकियों को मार गिराया

इससे पहले सुरक्षाबलों ने पुंछ में आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था. एलओसी के पास सोमवार को सुरक्षाबलों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आंतकवादियों को मारा गिराया था. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गयी थी. इसके बाद पुंछ शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी और सड़कों पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसे भी पढ़ें : बेंगलुरु">https://lagatar.in/bengaluru-in-the-meeting-of-opposition-parties-there-will-be-a-discussion-on-defeating-the-bjp-in-2024-by-uniting/">बेंगलुरु

: विपक्षी दलों की बैठक में एकजुट होकर भाजपा को 2024 में हराने पर आज होगा मंथन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp