Ranchi : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) द्वारा आयोजित खतियानी पदयात्रा आज अपने अंतिम पड़ाव पर रांची पहुंची. इस पदयात्रा का नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने किया. पदयात्रा बूटी मोड़ से शुरू होकर राजभवन तक पहुंची, जहां महाधरना का आयोजन किया गया. खतियानी पदयात्रा का उद्देश्य झारखंडियों के अधिकार और पहचान को सुनिश्चित करना है. जेएलकेएम ने स्पष्ट किया है कि जब तक झारखंडियों के अधिकार और पहचान सुनिश्चित नहीं किए जाते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा.
पदयात्रा के जरीए जेएलकेएम की मांगें
- खतियान आधारित स्थानीय नीति : अंतिम सर्वे सेटलमेंट के आधार पर खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने की मांग.
- नियोजन नीति और विस्थापन नीति : खतियान आधारित नियोजन नीति और विस्थापन नीति लागू करने की मांग.
- रोजगार : झारखंड की सी और डी ग्रेड की नौकरियों में 100% झारखंडियों को रोजगार देने की मांग.
- जाति आधारित जनगणना : जाति आधारित जनगणना का 100% आरक्षण लागू करने की मांग.
- आदिवासियों का कानून अधिकार : आदिवासियों का कानून अधिकार 5,6 में डालने की मांग.
Leave a Comment