Search

JMM ने केंद्र पर लगाया बड़ा आरोप, वैक्सीन खरीद में किया 18,000 करोड़ का घोटाला

Ranchi : मधुपुर उपचुनाव और पश्चिम बंगाल में मिली जीत पर खुशी जताने के साथ राज्य की सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र पर वैक्सीन के नाम पर 18,000 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप लगाया है. पार्टी प्रवक्ता सह महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि धार्मिक उन्माद की जिस हवा को 2019 में हेमंत सोरेन ने नकेल कसने का काम किया, उसे आज जेएमएम समर्थित टीएमसी ने भी रोका है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विगत 16 माह के कार्यकाल में तीन उपचुनाव में अपना समर्थन व्यक्त कर झारखंडी जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, वह सराहनीय है.

35,000 करोड़ के बजट प्रावधान की राशि कहां गई

कोरोना वैक्सीन के नाम पर 18,000 करोड़ रुपये के घोटाले की बात कहकर जेएमएम ने कहा है कि कोरोना में जो जरूरी था वह है वैक्सीन. केंद्रीय बजटीय में कोरोना के लिए जो 35,000 करोड़ का प्रावधान किया गया थे, किसी को नहीं पता कि वह राशि आज कहां गयी. एक अनुमान के मुताबिक देश में 18 साल से ज्यादा मतदाता करीब 90 करोड़ है. इसमें 18 से 65 साल तक की आबादी 65 करोड़ है. केंद्र ने व्यावासायिक दृष्टि से वैक्सीन खरीद को दो हिस्सों में बांट दिया. पहला राज्य सरकार 300 से 400 रुपये में खरीदेगी. दूसरा प्राइवेट संस्था 600 रुपये. अगर 65 करोड़ लोगों को 300 रुपये भी वैक्सीन मिलता है, तो यह 18000 करोड़ आता है. यानी केंद्र सरकार ने वैक्सीन के नाम पर देश में 18000 करोड़ का सीधा घोटाला किया है.

सारा नारा धरा का धरा रह गया

सुप्रियो ने कहा कि यह देश धर्म, संप्रदाय, भाषा जैसी विविधताओं वाला देश है. लेकिन इस विविधता पर हमला विगत एक माह में किया गया, वह कभी नहीं हुआ. जब पूरा देश कोरोना से लड़ रहा था, उस वक्त प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री बंगाल में डेली पैसेंजरी करते थे, ताकि बंगाल की सभ्यता व संस्कृति को मिटा कर वहां एक धार्मिक उन्माद को जगह मिल सके. लेकिन बंगाल की जनता ने यह बता दिया कि वे बीजेपी के भड़काने में नहीं आने वाली. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतागण सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करते रहे गए, लेकिन विकास की बात कहकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मधुपुर में चुनावी कमान संभाली, उसका नतीजा आपके सामने है. झारखंड में भी बीजेपी ने अबकी बार 65 पार का नारा दिया था,लेकिन आया सिर्फ 25. वहीं हाल पश्चिम बंगाल का भी रहा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp