Search

झामुमो और इंडी गठबंधन राज्य में अराजकता फैला रहा - आदित्य साहू

Ranchi: भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू ने झामुमो महासचिव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि झामुमो और इंडी गठबंधन राज्य में अराजकता फैला रहे हैं.
तिरंगा यात्रा पर बयान की निंदा
आदित्य साहू ने कहा कि जो लोग तिरंगा यात्रा को नौटंकी कहते हैं, वे तिरंगे का सम्मान नहीं करते. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को दूसरे देशों के झंडों से प्यार है.
मंत्री हफीजूल हसन पर कार्रवाई की मांग
आदित्य साहू ने कहा कि संविधान से ऊपर शरिया को मानने वाले मंत्री हफीजूल हसन ने संविधान और तिरंगे का अपमान किया. उन्होंने मांग की कि मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए.
तुष्टीकरण की राजनीति पर आरोप
आदित्य साहू ने कहा कि झामुमो और इंडी गठबंधन की राजनीति तुष्टीकरण पर आधारित है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता इसे अच्छी तरह से जानती है. इसे भी पढ़ें - JPSC">https://lagatar.in/student-satyanarayan-ends-his-hunger-strike-over-jpsc-mains-result-warns-the-government/">JPSC

मेंस रिजल्ट को लेकर छात्र सत्यनारायण का अनशन समाप्त, सरकार को दी चेतावनी
Follow us on WhatsApp