Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास न तो मुद्दा बचा है, न ही जनसमर्थन, इसलिए वह बौखलाहट में झूठ, फरेब और अफवाहों की राजनीति कर रही है.
भाजपा का आदिवासी-मूलवासी विरोधी चेहरा उजागर : भाजपा का आदिवासी-मूलवासी विरोधी चेहरा झारखंड की जनता के सामने दिख चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और अब वे हर दिन मनगढ़ंत कहानियां गढ़कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.
भाजपा के शासनकाल की याद दिलाई : विनोद पांडेय ने भाजपा के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि जब राज्य में उनकी सरकार थी तब झारखंड के जल, जंगल और जमीन को कॉरपोरेट के हाथों बेचा गया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीब, किसान और आदिवासी के हितों पर डाका डाला.
हेमंत सरकार की तारीफ की : विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार ने उन घावों पर मरहम लगाने का काम किया है, जो भाजपा की नीतियों ने दिये थे।. अब जब झामुमो की सरकार गरीबों और वंचितों के साथ खड़ी है, तो भाजपा की नींद हराम हो गयी है.
भाजपा को चुनौती दी : उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि वह आंकड़ों के साथ विकास कार्यों पर खुली बहस करे. उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो भाजपा यह बताए कि उनके शासनकाल में कितने रोजगार दिये गये, कितनी सड़कें बनीं, कितने अस्पताल खोले गये?