Jamshedpur : झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झामुमो ने बुधवार को टाटा स्टील का जेनरल ऑफिस गेट, बिष्टुपुर थाना के सामने का गेट, टाटा मोटर्स गेट और टाटा कमिंस गेट 12 घंटे के लिए जाम कर दिया है. झामुमो टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे शिफ्ट किए जाने के विरोध और स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग कर रही है. सभी गेटों पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है. दूसरी ओर उपरोक्त कंपनियों का गेट जाम होने की सूचना को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल, दमकल की गाड़ियां एवं राईट कंट्रोल व्हीकल की तैनाती की गई है. झामुमो की ओर से उक्त आंदोलन को लेकर क्षेत्रवार जन प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है.

टाटा स्टील को हमारे पूर्वजों ने सींचा, अब कंपनी वादा खिलाफी कर रही : संजीव

बिष्टुपुर थाना के समीप मुख्य गेट जाम का नेतृत्व पोटका विधायक संजीव सरदार कर रहे हैं. बातचीत के दौरान संजीव सरदार ने बताया कि टाटा स्टील को हमारे पूर्वजों ने सींचा है. लेकिन अब कंपनी वादा खिलाफी कर रही है. जब से झारखंड सरकार ने स्थानीय कंपनियों में झारखंड के आदिवासी-मूलवासी के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है, तब से टाटा स्टील अपनी अनुषंगी इकाइयों को यहां से दूसरे राज्यों में शिफ्ट करने का कुचक्र कर रही है. यह कंपनी की वादा खिलाफी है. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी भी जवाबदेही है. पार्टी के निर्देश के तहत गेट जाम किया है. इसमें पार्टी के सैकड़ों समर्थक आंदोलन को सफल बनाने के लिए डटे हुए हैं.
कंपनी वादे से मुकर रही है : महासचिव
झामुमो के महासचिव मोहन कर्मकार ने कहा कि टाटा कंपनी अपने वादे से मुकर रही है. जो यहां के स्थानीय लोगों के साथ विश्वासघात है. कंपनी की स्थापना के समय जमशेद जी टाटा का सपना यहां के लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहने का था. लेकिन अब अधिकारी उनके उसूलों को भूलते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोग यहां काम करेंगे. लेकिन उनका गेट पास वेतन पुणे से जारी होगा. यह कहां का न्याय है. पार्टी ने इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया है. उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. यहां के लोगों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी. गेट जाम में पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, सुमन महतो, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के हिदायतुल्ला खान, आस्तिक महतो, राजू गिरी, योगेद्र सिंह निराला, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह पार्षद हीरामनी मुर्मू, पार्षद चंद्रावती महतो, नरोतम दास, गोपाल महतो, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
रामदास सोरेन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टाटा मोटर्स गेट किया जाम

झामुमो विधायक सह पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने टेल्को स्थित टाटा मोटर्स का मुख्य गेट जाम किया. इस दौरान मुख्यगेट से किसी को अंदर और कंपनी से किसी को बाहर नहीं आने दिया गया. गेट जाम के दौरान टाटा स्टील प्रबंधन की वादा खिलाफी के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई. मौके पर झामुमो नेता प्रमोद लाल, राजेश सामंत, बलदेव भुइयां, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. दूसरी ओर विधायक मंगल कालिन्दी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टाटा कमिंस का मुख्य गेट जाम किया. वहां भी किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया.
कंपनी के दूसरे गेट से ऑफिस और ड्यूटी जाना पड़ा कर्मचारियों को
आंदोलन के दौरान टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस के मुख्य गेट को ही जाम किया गया. अन्य गेट खुले रहे. इससे कर्मचारियों को आने-जाने में खास परेशानी नहीं हुई. टाटा स्टील का छह गेट हैं. इसमें बर्मामाइंस स्थित एचएसएम (सुसनसुनिया) गेट से माल की आवाजाही होती है. साकची एल टाउन गेट, जुगसलाई पावर हाउस गेट और बर्मामाइंस गेट खुला था. बिष्टुपुर जेनरल ऑफिस गेट और बिष्टुपुर थाना के सामने के गेट को जाम किया गया था. टाटा मोटर्स का पांच गेट है. इसमें शिवमंदिर गेट और सीआरएस गेट से माल की आवाजाही होती है. मुख्य गेट से अधिकारी और कर्मचारी, साउथ गेट एवं टेल्कॉन गेट से कर्मचारी और ठेकाकर्मी आना-जाना करते हैं. इसी तरह टाटा कमिंस का गेट है. हालांकि वहां एक गेट ही जाम किया गया है.
पारंपरिक हथियारों और ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे आंदोलनकारी
टाटा स्टील और इसकी अनुषंगी इकाइयों का गेट जाम करने के लिए झामुमो कार्यकर्ता पारंपरिक हथियार तीर-धनुष और ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे थे. करनडीह से सटे कीनूडीह से आई नगाड़ की टीम (जीयाड़) के सक्रिय सदस्य दिनेश सोरेन ने बताया कि टाटा स्टील में आदिवासी युवाओं की बहाली कम हो गई है. इसलिए विधायक संजीव सरदार के आह्वान पर वे ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे. नगाड़ा उनका पारंपरिक वाद्य यंत्र है. यह लोगों को जगाने और चेतावनी देने के लिए बजाया जाता है.
गेट जाम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए बनी खिचड़ी

टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस का गेट जाम करने पहुंचे झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए दोपहर और रात का खाना का प्रबंध किया गया है. टेल्को में खिचड़ी बनाई जा रही थी. कार्यकर्ता दूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी आए हैं. वे सभी 12 घंटे गेट पर जमे रहेंगे, इसलिए पार्टी की ओर से उनके खाने की व्यवस्था की गई है.
[wpse_comments_template]