Ranchi: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की घोषणा के बाद मंगलवार को झामुमो ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने चंपाई सोरेन के इस कदम को आत्मघाती बताया है. कहा है कि अब तक चंपाई सोरेन ने झामुमो से इस्तीफा नहीं दिया है. हम चाहते हैं कि भाजपा में शामिल होने से पहले चंपाई सोरेन अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. उनके भाजपा में शामिल होने के फैसले से झामुमो कार्यकर्ताओं में नराजगी है.
सीएम ने बात करनी चाही थी, पर बात नहीं हो सकी
विनोद पांडेय ने बताया कि जमशेदपुर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने भी चंपाई सोरेन से बात करनी चाही थी. लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. पांडेय ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि संगठन व्यक्ति विशेष से नहीं चलता. अगर चंपाई सोरेन को किसी भी बात को लेकर नराजगी थी, तो उन्हें बात करनी चाहिए थी. पार्टी में चर्चा करनी चाहिए थी.
चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी
चंपाई सोरेन को झामुमो ने इतना सम्मान दिया, उन्हें कम से कम इसका सम्मान रखना चाहिए था. पार्टी के सभी बड़े कार्यकर्ताओं ने प्रयास किया कि वह पार्टी न छोड़े. बताते चलें कि चंपाई सोरेन ने सोमवार की देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को रांची में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. वहीं चंपाई सोरेन ने भी मंगलवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में खुलासा कर दिया कि वे बीजेपी में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता : नबन्ना अभियान पर निकले छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, लाठी चार्ज, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, पत्थरबाजी
Leave a Reply