Search

धनबाद के टाउन हॉल में झामुमो ने मनाया स्थापना दिवस

Dhanbad :  झारखंड मुक्ति मोर्चा का 50 वां स्थापना दिवस 4 फरवरी शुक्रवार को धनबाद जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया. इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित और  झंडोत्तोलन से हुई. शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया और सभी ने पार्टी को सशक्त बनाने की शपथ ली. पिछले 2 वर्षो से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना स्थापना दिवस सादगी से मना रहा है.

      शीघ्र खत्म होगा भाषा विवाद : मथुरा महतो

स्थापना दिवस समारोह में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भाषा विवाद पर कहा कि डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो और खुद उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिलकर बात की है. जल्द ही इस विवाद को खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर इसका विरोध करा रहे हैं. कहा कि झारखंड के 24 जिलों में भाजपा की सरकार ने इन भाषाओं को लागू किया था. हमारी सरकार ने कई जिलों से इसे हटवाया और कुछ जिले बाकी रह गए हैं. जल्द ही उन जिलों से भी हटा दिया जाएगा. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/jmm-celebrated-foundation-day-in-chirkunda-municipal-council-area/">

चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में झामुमो ने मनाया स्थापना दिवस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp