Search

रांची सीट पर दावा झामुमो का, मगर कांग्रेस के दावेदार पोस्टर वार में जुटे

  • राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी विगत एक साल हैं एक्टिव, लगा रही हैं पूरा जोर
Ranchi :   झारखंड में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी हलचल तेज हो गयी है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गये हैं. सीट बंटवारे को लेकर भी मंथन चल रहा है. वहीं रांची सीट को लेकर यह करीब-करीब तय हाे चुका है कि यह झामुमो का ही रहेगा. यानि कि झामुमो इस सीट चुनाव लड़ेगा. इंडिया गठबंधन में अब तक ऑफिशियली सीट शेयरिंग का बंटवारा नहीं हुआ है. मगर इस सीट को लेकर दावेदार अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुटे हैं और पार्टी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.

रांची सीट से कांग्रेस की ओर से ये हैं प्रमुख दावेदार

रांची सीट से झामुमो की प्रबल दावेदार राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी जमीनी स्तर पर कई महीनों से तैयारी में जुटी हैं. सांसद अपने पुराने कैडर को चुस्त-दुरूस्त करने में जुटी हैं, एक-एक कार्यकर्ता और सपोर्टर को निजी तौर पर उनके सहयोगी फोन करके हाल-चाल पूछ रहे हैं. दुआ-सलाम भी जारी है. रांची शहर में विगत एक साल से ही पोस्टर उनकी शोभा बढ़ा रहे हैं. मगर दूसरी तरफ कांग्रेस के दावेदार सोशल मीडिया पर पोस्टर वार शुरू कर दिया है. इस पोस्टर में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा सन्नी सबसे आगे नजर आ रहे हैं. रांची सीट से इस बार कांग्रेस की ओर से प्रमुख दावेदारों में राजेश सिन्हा सन्नी के अलावा प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजेश गुप्ता छोटू, प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल, रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा आदि शामिल हैं. राजेश सिन्हा सन्नी तो इतने आगे बढ़ चुके हैं कि चुनाव की घोषणा के पूर्व ही कैडरों के साथ कई बैठक करके अपनी दावेदारी को मजबूत करने में जुट गये थे. वहीं चुनाव घोषणा होते ही सन्नी ने सोशल मीडिया में पोस्टर जारी किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. अब रांची सीट किसके खाते में जाती है, इसका इंतजार सभी को है.
Follow us on WhatsApp