Search

मोदी सरकार के 7 सात के कार्यकाल पर JMM-CONG ने महंगाई, बेरोजगारी पर घेरा, बताया पूंजीपतियों की सरकार, देखें वीडियो

JMM ने कहा, बेरोजगारी 35 प्रतिशत तो पूंजीपतियों की कमाई 65 फीसदी बढ़ी, कांग्रेस ने कहा, ‘उपलब्धि’ जले पर नमक छिड़कने जैसा

Ranchi: मोदी सरकार के 7 सालों की उपलब्धि वाले शासन पर झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम और कांग्रेस ने हमला बोला है. जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि 70 सालों में देश में जितने भी सार्वजनिक प्रॉपटी व पीएसयू बनाने का काम हुआ, वह मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल में बेचने का काम हुआ. रेलवे स्टेशन से लेकर रेल, एयरपोर्ट से लेकर बीमा कंपनियां, कोल कंपनियां, पेट्रोल कंपनियां, बैंक सभी को बेचने का काम हुआ है. इसी 7 साल की अवधि में जहां देश में 35 प्रतिशत बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई, वहीं पूंजीपतियों की कमाई में 65 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई. इन 7 सालों में जिसने भी केंद्र के खिलाफ बोला, उनपर विभिन्न तरह की धारा लगाकर जेल भेजना, यही है 7 सालों की उपलब्धि.

देखें वीडियो

उपलब्धि बोलने से ऐसा लगता है, मानो कोई जले पर नमक छिड़क रहा हो

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश की जनता मोदी सरकार के निकम्मेपन से परेशान और बेहाल है. ऐसे समय में ‘ सेवा के सात वर्ष ‘ जैसी बातों से घृणा होती है ऐसा लगता है मानों कोई जले पर नमक छिड़क रहा है. पिछले सात वर्षों में विपक्ष शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार, बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई की मार, लगातार गरीब की जिंदगी पर वार,  किसान पर सत्ता का प्रहार, अर्थव्यवस्था का बंटाधार के अलावा मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया. पिछले सात वर्षों में हमने लोकतंत्र की गरिमा गिरते और संवैधानिक संस्थाएं को खत्म होते देखा है. कांग्रेसी नेता ने कहा कि देश के विकास का पहिये को मोदी सरकार ने पूरी तरह से ट्रैक से उतार दिया है और उसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है.

इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/shiv-sena-said-introspection-on-the-7th-anniversary-of-modi-government/78085/">मोदी

सरकार की 7वीं वर्षगांठ: बोली शिवसेना- आत्ममंथन करें, कांग्रेस ने कहा – देश को कोरोना संकट में धकेला

भाईचारा खत्म हुआ, सांप्रदाय-वर्गों के नाम पर लोगों को लड़ाया गया.

जेएमएम नेता ने कहा कि इन 7 सालों में देश के संवैधानिक संस्थाओं पर कई तरह की चीजें मोदी सरकार द्वारा थोपी गयी. आपसी भाईचारे की भावना को पूरी तरह से खत्म किया गया. संप्रदाय, वर्गों, वर्णों के नाम पर लोगों को लड़ाया गया. किसानों के अधिकार, युवाओं के रोजगार तक छीन लिये गये. सभी ने देखा कि कैसे इस आपदा की घड़ी में भी बीजेपी द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को तोड़ा गया, निर्वाचित विधायकों को खऱीदा गया. उन्होंने कहा कि आज मंहगाई चरम पर है. 80 रुपये में बिकने वाला सरसों तेल 200 रुपये, 45 रुपये वाला डीजल आज 100 रुपये हो गया है. मोदी सरकार में पूंजीपति वर्ग पूरी तरह से देश पर हावी है. 7 लोग देश का अरबो रुपये लेकर इसी मोदी सरकार में देश छोड़ कर भाग गये. ऊपर से नोटबंदी, जीएसटी, रोजगारविहीन कार्य. यही है मोदी सरकार की उपलब्धि है.

700 से 2000 तक के स्वायर फीट का घोटाला होता है. यही है बीजेपी की 7 साल की उपलब्धि

राजेश ठाकुर ने कहा कि इन 7 साल में बीजेपी के 700 कार्यालय बन गये हैं, वह भी नोटबंदी के बाद. सभी कार्यालय में जो रिपोर्ट आ रही है, उसके मुताबिक बीजेपी अपने ही घरों को चोरी कर बनाती है. 700 से 2000 तक के स्वायर फीट का घोटाला होता है. यही है बीजेपी की 7 साल की उपलब्धि. बात दें कि जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने यह सवाल उठाया है कि “डायन भी एक घर छोड़ देती है, पर बीजेपी ने तो अपना घर भी नहीं छोड़ा. केन्द्र की मदद से 8 ज़िलों में कार्यालय बने. भारी भरकम बिल दिल्ली गया. सरकार बदली, केंद्र ने मापी करवायी. सभी कार्यालय भवनों में 700-800 वर्गफीट क्षेत्रफल कम निकला. पोल खुल गई. बिल में कटौती हो गई. फिर भी इनका बचाव?”.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp