Search

JMM ने दिल्ली में BJP की जीत पर दी बधाई, कहा - महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता

Ranchi: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने की औपचारिक प्रक्रिया अब शुरू हो जाएगी और मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. कहा कि प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं. झारखंड के चुनाव से उन्होंने कुछ सीख ली और सबसे अहम दिल्ली में महिलाओं को 2500 देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि वो समझ गए कि सत्ता में आना है तो महिला सशक्तिकरण ही मुद्दे रहेंगे. इसे भी पढ़ें -यह">https://lagatar.in/this-is-the-defeat-of-kejriwals-deceit-and-politics-of-deception-congress-government-will-be-formed-in-delhi-in-2030-jairam-ramesh/">यह

केजरीवाल के छल, धोखे की राजनीति की हार, 203O में दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी : जयराम रमेश

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस गठबंधन को बनाने में भारत सरकार का भी एक बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके भारत के पार्लियामेंट में बहुमत को दरकिनार कर एलजी को सारी ताकत दे दी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दिल्ली का जो प्रदूषण है और जो बुरा हाल यमुना का है, इस पर अब काम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे यमुना के अगल-बगल 10 किलोमीटर की इलाके में हमेशा से दुर्गंध फैली रहती है. यमुना की सफाई हो हमलोग उम्मीद करते हैं. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-elections-bjp-leaders-congratulated-said-good-governance-will-come-in-the-countrys-capital/">दिल्ली

चुनाव : भाजपा नेताओं ने दी बधाई, कहा-देश की राजधानी में आयेगा सुशासन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp