Search

JMM, कांग्रेस, RJD ने निर्वाचन आयोग से की BJP की शिकायत, केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर रोक लगाने की मांग

Ranchi : जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने राज्य निर्वाचन आयोग से बीजेपी की शिकायत की है. तीनों दलों के प्रतिनिधिनमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से कहा कि बीजेपी पंचायत चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. इसपर कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि राज्य मे आचार संहिता लागू है. इस बीच बीजेपी के कई मंत्रियों का एक पखवाड़े में झारखंड के 19 जिलों में प्रवास और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक का कार्यक्रम तय है. यह पूरी तरह से अनुचित है और आचार संहिता के विरूद्ध है. इसलिए केंद्रीय मंत्रियों के राज्य भ्रमण और प्रवास कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्देश जारी किया जाये. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-prince-khan-threatens-congress-leader-israfil-you-will-definitely-die/">धनबाद

: प्रिंस खान ने कांग्रेस नेता इसरा‍फि‍ल को धमकाया, तू तो जरूर मरेगा सा…!

NGO, SHG, सरकारी कर्मियों, पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं केंद्रीय मंत्री

प्रतिनिधिमंडल में जेएमएम की ओर से विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, कांग्रेस की तरफ से राजीव रंजन प्रसाद और रविंद्र सिंह शामिल थे. ज्ञापन सौंपने के बाद प्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य में 9 अप्रैल से आचार संहिता लागू है. इसके बाद भी केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं. वे यहां एनजीओ और एसएचजी के प्रतिनिधियों के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं और सरकारी पदाधिकारियों से भी मिल रहे हैं. अंदेशा है कि राज्य भ्रमण के नाम पर मंत्रियों के आगमन से पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. इसलिए अविलंब आयोग इसपर कार्रवाई करे. इसे भी पढ़ें - JMM">https://lagatar.in/jmm-mp-vijay-hansdas-brothers-body-found-on-railway-track-police-engaged-in-investigation/">JMM

सांसद विजय हांसदा के भाई का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, पुलिस जांच में जुटी

निर्वाचन जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन के सभी कार्यों से रखा गया है दूर

गठबंधन के दलों ने कहा कि पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर हो रहा है. राज्य के राजनीतिक दलों के निर्वाचित जनप्रतिधियों को निर्वाचन के सभी कार्य से दूर रखा गया है. आचार संहिता के तहत राज्य सरकार के जरूरी कारणों को छोड़कर किसी भी तरह से जन कल्याणकारी योजना की घोषणा और आश्वासन पर रोक लगाई गई है. ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों का आगमन पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन है. इसे भी पढ़ें - Twitter">https://lagatar.in/twitters-boards-poison-pill-plan-is-not-easy-for-elon-musk-to-buy-twitter/">Twitter

के बोर्ड का Poison Pill प्लान, एलन मस्क के लिए ट्विटर को खरीदना नहीं है आसान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp