Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को झारखंड की तोरपा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि झारखंड में परिवर्तन की लहर चल रही है और इस लहर में जेएमएम-कांग्रेस सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएंगे. देश की सबसे भ्रष्ट सरकार अगर कोई है तो वो जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार ही है. जेएमएम सरकार में झारखंड की जनता सुखी नहीं है. इनके नेता, मंत्रियों के यहां से छापे में साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए बरामद किए जा रहे हैं. ये झारखंड वासियों के खून-पसीने की कमाई का पैसा है. झारखंड के सरकारी दफ्तरों में बिना लेन-देन के कोई काम नहीं होता है. जिन्हें अपनी उम्र तक याद ना हो वो प्रदेश की जनता का भला कैसे कर सकते हैं.
भर्ती के नाम पर युवाओं की जिंदगी छीन ली
हेमंत सोरेन ने 5 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिली. 4 साल 10 महीने कुछ नहीं दिया और चुनाव आते ही सिपाही भर्ती के लिए पूरे प्रदेश से बच्चों को बुला लिया. युवाओं को कड़ी धूप में 10 किलोमीटर दौड़ा दिया. ऐसा दौड़ाया कि, दौड़ते दौड़ते हमारे नौजवान जिंदगी की जंग हार गए. ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है. भाजपा की सरकार बनते ही पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
मां, बहन, बेटी सुरक्षित नहीं
झारखंड में मां, बहन और बेटियां सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था बद्तर हैं, यहां हर दिन बहनें अपमानित हो रही हैं. विदेशी घुसपैठिए आ रहे हैं और बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर रहे हैं. उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है. वोट बैंक की लालच में उनके आधार कार्ड तक बनाए जा रहे हैं. झारखंड की माटी, बेटी और रोटी को बचाना भाजपा का प्रण है. भाजपा सरकार बनते ही सबसे पहले विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा.
बहनों के सम्मान के लिए गोगो दीदी योजना
झारखंड में भी गोगो दीदी योजना बनाई जा रही है. जिसके तहत गरीब बहन के खाते में हर 11 तारीख को 2100 रूपए की राशि डाली जाएगी, ताकि बहनों की जिंदगी संवर सकें. इतना ही नहीं बहनों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और साल में दो बार त्योहारों पर सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.
संकल्प पत्र के सभी वचन पूरे होंगे
संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वचन को पूरा किया जाएगा. मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम, बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलें, किसानों के जीवन में खुशियां आएं, युवा नौजवानों को अच्छी नौकरियां मिलें, झारखंड वासियों की जिंदगी बदलना ही भाजपा का मकसद है. झारखंड की तस्वीर और जनता की तकदीर बदलना भाजपा का संकल्प है.
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद, बाबा की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना
Leave a Reply