Search

झामुमो महाधिवेशन: राजनीतिक प्रस्ताव में जातिगत जनगणना और आरक्षण पर जोर

Ranchi: झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी ने पार्टी का राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ते हुए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं. इनमें ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण, 1932 आधारित स्थानीय नीति और परिसीमन के विरोध का जिक्र किया गया. मरांडी ने कहा कि झामुमो वक्फ एक्ट में संशोधन के खिलाफ है.

निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण की मांग

प्रस्ताव में निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण की मांग भी शामिल है. इसके अलावा सरना धर्म कोड को देश की संसद द्वारा मान्यता देने और राज्य समेत पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने की बात कही गई है. हेमंत सोरेन ने किया झारखंड आंदोलन का जिक्र कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि झामुमो किसानों, दलितों, पिछड़ों का प्रतिनिधित्व करता रहा है. उन्होंने कहा कि अलग राज्य के लिए आंदोलन लंबा चला और अनगिनत शहादत के बाद हमें अलग राज्य मिला है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/weather-changed-in-ranchi-heavy-rain-started-with-winds-in-the-afternoon/">रांची

का मौसम हुआ सुहावना, दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp