Ranchi : भाजपा के वरिष्ठ नेता और रांची के विधायक सीपी सिंह ने बुधवार को कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है. झारखंड विधानसभा से मॉब लिंचिंग के खिलाफ जो बिल पास किया गया है, उसमें कुछ नया नहीं है. भाजपा इस बिल के विरोध में नहीं है. इस बिल में कोई नया प्रावधान नहीं है. कानून में आईपीसी की ऐसी बहुत सी धाराएं पहले से मौजूद हैं. जेएमएम की सरकार ने कोई नया विधेयक नहीं लाया है. जेएमएम और कुछ नहीं बल्कि सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करना जानता है और वही कर रहा है. इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-10-lakh-cheated-by-a-woman-on-pretext-bmw-and-lottery-25-lakhs-case-registered/">रांची:
BMW व 25 लाख की लॉटरी का झांसा दे महिला से 10 लाख की साइबर ठगी, मामला दर्ज [wpse_comments_template]
तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है झामुमो : सीपी सिंह

Leave a Comment