Search

2 दिन की मैराथन बैठक में JMM ने बनाई मधुपुर उपचुनाव की फाइनल रणनीति

  • जेएमएम ने मधुपुर को 11 कलस्टरों में बांटा, सीएम, मंत्री, विधायक करेंगे कैंप
  • हफीजुल को जीताने के लिए जोर लगायेंगे जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और वाम दल
  • ज्यादा जोगी उजाड़ सकते हैं मठ इसलिए सिर्फ सेलेक्टेड नेताओं की ही जिम्मेदारी
  • जेएमएम ने बीजेपी पर लगाया पैसे लेकर गंगा नारायण को टिकट देने का आरोप
Ranchi: मधुपुर">https://en.wikipedia.org/wiki/Special:Search?search=Madhupur+by-election&go=Go&ns0=1">मधुपुर

उपचुनाव में अपनी जीत के लिए जेएमएम ने रणनीति बना ली है. मधुपुर के राजनीतिक समीकरण, वोटरों का मिजाज और बीजेपी से राज पलिवार को दरकिनार किये जाने के बाद पैदा हुए हालात पर जेएमएम ने लगातार">http://english.lagatar.in">लगातार

दूसरे दिन मंथन किया. शुक्रवार को हुए को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद शनिवार को जेएमएम कार्यसमिति और फिर पार्टी विधायकों की बैठक सीएम हाउस में हुई. शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुई बैठक में मधुपुर उपचुनाव के लिए फाइनल रणनीति तैयार हो गई. जेएमएम ने मधुपुर विधानसभा को 11 कलस्टों में बांट दिया है. इसमें 66 गांव शामिल हैं. सभी मंत्रियों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार का जिम्मा दे दिया गया है. सीएम हेमंत सोरेन भी हफीजुल हसन के लिए चुनाव प्रचार करने जाएंगे. यूपीए गठबंधन के अलावा वाम दल भी इस उपचुनाव में जेएमएम के साथ हैं, लेकिन जेएमएम वहां चुनाव प्रचार में ज्यादा भीड़ नहीं लगायेगी. सिर्फ उपयोगी लोगों को जिम्मेवारी दी गई है.

जेएमएम को कॉन्फिडेंस, हफीजुल को मिलेगा पलिवार खेमे का वोट

मधुपुर उपचुनाव में बीजेपी से राज पलिवार को दरकिनार किये जाने के बाद जेएमएम की आधी से ज्यादा चिंता खत्म हो गई है, लेकिन पार्टी यहां किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती. इसलिए जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के अलावा सहयोगी विचारधारा वाले दलों को भी इस उपचुनाव में जेएमएम ने साथ लिया है. जेएमएम को यह पूरा कॉन्फिडेंस है कि राज पलिवार की नाराजगी से बीजेपी के वोटों का बंटवारा होगा. जो वोट टूटेंगे वो सीधे जेएमएम के खाते में आयेंगे. दूसरी तरफ उपचुनाव में एक भी अल्पसंख्यक कैंडिडेट नहीं खड़ा होने के कारण अल्पसंख्यक वोटों के बंटवारे का भी खतरा नहीं रहा.

बीजेपी ने पैसे लेकर गंगा नारायण को बेच दिया टिकट- जेएमएम

जेएमएम ने सीधे तौर पर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने पैसे लेकर आजसू के नेता गंगा नारायण सिंह को मधुपुर उपचुनाव लड़वाया है. जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी ने इस उपचुनाव में भी धनबल का प्रयोग किया है. बीजेपी यह जान चुकी थी कि मधुपुर में वह बुरी तरह हारने वाली है. इसलिए राज पलिवार की जगह पैसे लेकर गंगा नारायण को चुनाव लड़वा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि बाबूलाल मरांडी की राजनीतिक फूहड़ता का जिस तरह दुमका की जनता ने जवाब दिया था वैसे ही मधुपुर की जनता भी बीजेपी को जवाब देगी.

बीजेपी के आक्रशितों पर जेएमएम को पूरा भरोसा

2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम बीजेपी और आजसू में वोटों का बंटवारा होने के कारण हाजी हुसैन अंसारी चुनाव जीते थे. बीजेपी और आजसू को जो वोट मिले थे उसे जोड़ दिया जाए तो कुल वोट हाजी हुसैन अंसारी के वोट से 22,551 ज्यादा थे. इस बार बीजेपी अकेली चुनाव लड़ रही है. अगर दोनों पार्टियों के वोट गंगा नारायण के मिल गये तो हफीजुल के लिए मुश्किल होगी. जेएमएम के नेता अब इस समीकरण से इत्तेफाक नहीं रखते. पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि राज पलिवार का टिकट कटने के बाद बीजेपी के अंदर जो आक्रोश पैदा हुआ है वह वोट के रूप में जेएमएम को मिलेगा और जेएमएम का अपना पारंपरिक वोटबैंक तो है ही. कुल मिलाकर वहां जेएमएम भारी मतों से उपचुनाव जीतने वाली है.

इलेक्शन मशीन के तौर पर काम करने वाली पार्टी से है मुकाबला- सुदिव्य

जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि बीजेपी ने मधुपुर में बोरो प्लेयर को मैदान में उतारा है, लेकिन जेएमएम का खिलाड़ी इस बोरो प्लेयर के मैदान से ही बाहर कर देगा. उन्होंने कहा मधुपुर में हमारा मुकाबला एक ऐसी पार्टी से है जो इलेक्शन मशीन के तौर पर काम करती है. हमें पूरी तरह चौकन्ना रहना होगा. https://english.lagatar.in/in-bengal-pm-modi-said-i-will-definitely-come-at-the-swearing-in-ceremony-of-the-bjp-government/45057/

https://english.lagatar.in/golden-opportunity-to-work-in-isro-apply-quickly/45047/

https://english.lagatar.in/cricketer-akshar-patel-became-corona-positive-shocking-delhi-team-before-ipl-starts/45059/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp