झामुमो के समीर मोहंती और बीजेपी के विद्युत वरण होंगे आमने-सामने
Ranchi: जमशेदपुर संसदीय सीट से झामुमो ने समीर मोहंती को अपना उम्मीदवार बनाया है. समीर मोहंती फिलहाल बहरागोड़ा से झामुमो के विधायक हैं. इस तरह अब इंडिया गठबंधन ने झारखंड के सभी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इन सीट पर पहले से कई नामों की चर्चा हो रही थी. जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के नाम भी आगे चल रहा था. लेकिन गुरुवार को समीर मोहंती के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है. इसे पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/caution-heat-wave-in-jharkhand-for-next-five-days-yellow-alert-issued/">झारखंडमें अगले पांच दिनों तक Heat Wave, येलो अलर्ट जारी
30 अप्रैल को परचा दाखिल करेंगे विद्युत वरण महतो
जमशेदपुर के लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सह वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो 30 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के पहले सुबह 11 बजे से साकची बोधी मंदिर में भाजपा की आमसभा होगी, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई दिग्गज शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-sp-congress-want-to-strengthen-their-vote-bank-by-snatching-the-rights-of-obcs-through-the-back-door/">पीएममोदी ने कहा, सपा-कांग्रेस पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीनकर अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहती हैं…

Leave a Comment