झामुमो के समीर मोहंती और बीजेपी के विद्युत वरण होंगे आमने-सामने
Ranchi: जमशेदपुर संसदीय सीट से झामुमो ने समीर मोहंती को अपना उम्मीदवार बनाया है. समीर मोहंती फिलहाल बहरागोड़ा से झामुमो के विधायक हैं. इस तरह अब इंडिया गठबंधन ने झारखंड के सभी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इन सीट पर पहले से कई नामों की चर्चा हो रही थी. जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के नाम भी आगे चल रहा था. लेकिन गुरुवार को समीर मोहंती के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है.
इसे पढ़ें- झारखंड में अगले पांच दिनों तक Heat Wave, येलो अलर्ट जारी
30 अप्रैल को परचा दाखिल करेंगे विद्युत वरण महतो
जमशेदपुर के लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सह वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो 30 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के पहले सुबह 11 बजे से साकची बोधी मंदिर में भाजपा की आमसभा होगी, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा, सपा-कांग्रेस पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीनकर अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहती हैं…
जमशेदपुर की चार विधानसभा सीटों पर है झामुमो का कब्जा
लोकसभा क्षेत्र में बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पुर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीटें शामिल हैं. इन छह विधानसभा सीटों में से 4 पर झामुमो, एक पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय विधायक हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 1957 से अब तक 18 बार चुनाव हुए हैं जिसमें 6 बार बीजेपी और 11 बार दूसरे दलों ने जीत दर्ज की है. 2004 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुनील महतो और 2007 के उपचुनाव में सुमन महतो यहां से सांसद चुनी गईं. इसके बाद 2009 में बीजेपी के अर्जुन मुंडा यहां से सांसद चुने गए. 2011 में हुए उपचुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के अजय कुमार ने इस सीट पर कब्जा जमाया. इसके बाद 2014 और 2019 के चुनावों में यहां से बीजेपी के विद्युत वरण महतो लगातार दो बार सांसद चुने गए.
[wpse_comments_template]