Ranchi: असम के सीएम सह झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस में समर्पित कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जाता है. कांग्रेस चाटुकारों की पार्टी बन गई है. कांग्रेस में टिकट मिलने की तीन शर्त है. कार्यकर्ता के पास बड़ा घर और पैसा होना चाहिए. उसका किसी बड़े परिवार से संबंध होना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और गाली देने वाला हो. वे सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
इसे भी पढ़ें – एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने किया नामांकन, सुदेश ने कहा, हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ा
सरकारी पदाधिकारी भी अब झामुमो सरकार के खिलाफ कर रहे विद्रोह
सरमा ने कहा कि झामुमो में बंटी बबली का सम्मान होता है. शहीद के वंशजों का अपमान किया जाता है. सरकारी पदाधिकारी भी अब झामुमो सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहे हैं. हेमंत सोरेन तब तक पदाधिकारी का उपयोग करते रहे, जब तक उन्होंने साथ दिया. आज पदाधिकारी जब उनके गलत चीजों का विरोध कर रहे हैं, तब वे पदाधिकारी के खिलाफ खड़े हो रहे हैं. ऐसा कहीं नहीं देखा गया कि मुख्यमंत्री अफसर के खिलाफ खड़े हुए हों.
भाजपा ने सही है राज्य गठन की प्रसव पीड़ाः डॉ रवींद्र राय
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि भाजपा ने झारखंड राज्य गठन की प्रसव पीड़ा सही है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में राज्य का गठन हुआ है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही राज्य का सर्वांगीण विकास संभव है. भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर भरोसा करती है. भाजपा और एनडीए सरकार में सभी वर्गों को सम्मान और अधिकार मिलेगा. मानस सिन्हा ने कहा कि पिछले 27 वर्षों से वे कांग्रेस में थे. कांग्रेस पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की अब पूछ नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देती है.
इसे भी पढ़ें – यौन शोषण के आरोप में भाजपा नेता पंकज गुप्ता उर्फ बबन गुप्ता गिरफ्तार, जेल भेजे गये
Leave a Reply