Garhwa: भाजपा मेराल उत्तरी मंडल के अध्यक्ष उदय कुशवाहा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधा है. कहा कि सोमवार को मेराल में आयोजित कार्यक्रम में जनता का अपार समर्थन और भीड़ देखकर झामुमो के लोग बौखलाहट में हैं. भाजपा के लोग कानून का सम्मान करने वाले हैं. वहीं झामुमो के लोगों का शुरू से ही कानून तोड़ने की फितरत रही है. उन्होंने कहा कि मेराल में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनाक्रोश सभा अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद ही किया गया था. आयोजित कार्यक्रम में मेराल प्रखंड के लगभग सभी गांवों से लोग पहुंचे थे. लोगों की भीड़ और समर्थन देखकर झामुमो के लोग घबराहट में ओछी राजनीति करने पर उतारू हो गए हैं. पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी को क्षेत्र के लोगों का मिल रहे समर्थन को देखकर झामुमो के लोगों को लगने लगा है कि अब समय बदलने वाला है. झामुमो के लोग खुद को सत्ता से बेदखल होता देखकर अनर्गल आरोप लगा रहे है. उन्होंने कहा कि झामुमो के कई निजी कार्यक्रम में कस्तूरबा और अन्य सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को दिनभर खड़ करा देते हैं. झामुमो के नेता ओछी राजनीति करने से बाज आएं. इसे भी पढ़ें :
झारखंड">https://lagatar.in/215-suspected-dengue-patients-found-in-jharkhand-31-confirmed/">झारखंड
में मिले डेंगू के 215 संदिग्ध मरीज, 31 में हुई पुष्टि दूसरी खबर फुटबॉल मैच में गिरिडीह ने कोडरमा की टीम को 1-0 से दी मात

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-12-at-17.46.03.jpg"
alt="" width="600" height="300" />
Garhwa: झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रथम चरण चल रहा है. फुटबॉल मैच में गिरिडीह की टीम ने कोडरमा की टीम को 1- 0 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया. रंका स्थित जमा दो उच्च बिद्यालय के मैदान में खेले गए फुटबॉल मैच में प्रारंभ से ही गिरीडीह की टीम ने दबदबा बना के रखा. गिरिडीह टीम के आशीष चौड़े ने खेल के बीसवें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जो खेल की समाप्ति तक बनी रही. इस तरह गिरिडीह की टीम कोडरमा को 1-0 से मात देने में कामयाब रही. मैच की समाप्ति के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह ने गिरिडीह के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें :
आदिवासी">https://lagatar.in/tribal-youth-garlanded-with-shoes-and-slippers-and-paraded-around-the-village-four-arrested-including-village-head/">आदिवासी
युवक को जूता चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, ग्राम प्रधान समेत चार गिरफ्तार 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-12-at-17.45.56.jpg"
alt="" width="600" height="300" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment