Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने चुनाव आयोग द्वारा दो चरण में चुनाव कराने की घोषणा का स्वागत किया है. कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा बेवजह इस पर आपत्ति जता रहा है. संविधान में यह स्पष्ट है कि चुनाव आयोग चुनाव वाले राज्यों में छह महीने पहले तक चुनाव कराने के लिए सक्षम है. झारखंड में इस सरकार ने 59 महीना तक लूट और भ्रष्टाचार का शासन किया है. फिर एक महीने के लिए इनको इतनी बेचैनी क्यों? कई बार तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कह चुके हैं कि हम चुनाव के लिए किसी भी समय तैयार हैं. फिर चुनाव की घोषणा के बाद यह छटपटाहट क्यों?
जनता को सरकार से मुक्ति चाहिए
इस चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा जनता उत्साहित है. जनता को हेमंत सोरेन के भ्रष्ट शासनकाल से मुक्ति चाहिए. प्रदेश के 2 करोड़ 60 लाख लोग हेमंत सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए 13 और 20 नवंबर को अपना वोट डालेंगे. आगामी चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत होगी और हेमंत सरकार इतिहास के पन्नों में सिमट जाएगी.
जनता वोट के जरिये चोट देने को तैयार है
प्रतुल ने कहा कि दरसल झामुमो के नेताओं को पता है कि झारखंड में समाज के हर वर्ग के लोगों इनकी सरकार ने ठगा है. इसलिए समाज का हर तबका इस सरकार को वोट के जरिए चोट देने को तैयार है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार को पता है कि झारखंड में यह उनकी अंतिम सरकार होगी. क्योंकि पांच वर्षों में इस राज्य की जनता ने भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न ,युवाओं के साथ वादाखिलाफी, लूट-खसोट, घोटालों का नंगा नाच देखा है. उससे अब जनता मुक्ति चाहती है,
इसे भी पढ़ें – झारखंड HC का निर्देश, सभी यूनिवर्सिटी के वीसी-रजिस्ट्रार 22 अक्टूबर को सशरीर हों उपस्थित
[wpse_comments_template]