Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी के हरमू स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने भाजपा के आज धुर्वा में आयोजित समारोह का जिक्र किया. सुप्रियो ने कहा कि हमारे प्रमुख प्रतिद्वंदी दल भाजपा का एक समारोह धुर्वा में आयोजित हुआ. उस समारोह में भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी भारत के कृषि मंत्री व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान,असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा उपस्थित थे, हमें लगता था कि ये आयोजन किसी राजनीतिक संदेश के लिए होगा, लेकिन बीते 3-4 दिनों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुख्य प्रतिद्वंदी दल भाजपा हमसे राजनैतिक तौर पर अब हमशे मुकाबले के लिए तैयार नहीं है. हम जानते हैं इस देश में दो सर्विस एक आईपीएस और दूसरी भी आईपीएस है, जिसमें एक इंडियन पुलिस सर्विस है और हम जैसे लोग भी इंडियन पॉलिटिकल सर्विस में हैं. हमारी परीक्षाओं के शिड्यूल तय नहीं होते हैं, हमें रोज परीक्षा देनी पड़ती है.
हमारे परीक्षाओं के लिये शिडयूल तैयार नहीं होते हैं. हमारे शिड्यूल देश हित, राज्य हित, महिलाओं के सम्मान, युवाओं के रोजगार समाज से जुड़े हर मुद्दे के साथ हैं. समाज को बांट कर राजनीति को दूषित कर रही है, यह पार्टी हमारी प्रतिद्वंदी है, उनका चरित्र अब पॉलिटिकल इश्यू का नहीं रहा. जो पार्टी व जो सरकार उच्चतम न्यायालय में यह मान चुकी है कि हम जासूसी करवाते थे पेगासस के द्वारा, जबकि उनका तो सबकुछ जासूस से ही जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि असम के सीएम यहां आते हैं तो क्या आसाम राज्य की पुलिस हमारे राज्य के पुलिस के संपर्क में नहीं रहती है, क्या वो जहां ठहर रहें वहां का जायजा और रूट की जानकारी वहां की पुलिस नहीं लेता, ये लेना पड़ता है, समन्वय बमाकर चलना पड़ता है. क्योंकि वे विशिष्ट जन हैं. लेकिन आजकल भाजपा को हर आदमी भूत दिखता है, कोई प्रणाम भी करे तो पीछे घूम जाते हैं कि सहीं ये जासूस तो नहीं, यह बस डर है. राजनीतिक बातें नहीं हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें – कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहन पर हमले की योजना बना रहा अपराधी गिरफ्तार
भाजपा ने अब नया पैंतरा शुरू कर दिया है – सुप्रियो
सुप्रियो ने कहा कि अब नया पैतरा शुरू हो गया है, जो भी कर लें जितना भी घूम लें जनता ने जो मन बनाया है. आगामी विधानसभा चुनाव का यह स्पष्ट जनादेश यह तय करेगा कि झारखंडी अस्मिता, आदिवासी-मूलवासियों की आकांक्षा को आत्मसात करने के लिए जो विश्वसनीयता जेएमएम में है, वो और किसी में नहीं है. पांच साल की हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व वाली सरकार में 2 साल में तो लोग घरों से नकले ही नहीं, बचे हुए समय में हेमंत जी की जेल यात्रा,केंद्रीय एजेंसियों का हस्तक्षेप के अलावा अब तक जिन बातों को लेकर यहां अनुसंधान किए गए. लेकिन माननीय उच्चतम न्यायालय ने आतंक फैलाने वाली एजेंसी ईडी की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिए, तो वो सब भी अब समाप्त होती जा रही है. और फिर से लोगों के किए गए वादों के साथ सरकार फिर से आपके द्वार जा रही है, आपकी सरकार आपको लेकर जा रही है.पहली बार देश में प्रति महिलाओं को 21 से 50 वर्ष तक जीवनप्रयंत प्रति माह सहायता राशि दे रही है, 50 से अधिक उम्र की महिला-पुरूष दोनों को आजीविका पेंशन योजना का लाभ, अबुआ आवास योजना, गंभीर रोगों के इलाज की योजना समेत 108 योजनाएं सरकार दे रही है. स्कूल ऑफ एक्सिलेंस को लेकर फिर से जनता के द्वार जाने का काम कर रही है और बीजेपी अब चोर पुलिस का खेल खेल रही है.
उनको हमारी तरफ से शुभकामना – सुप्रियो
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का जिक्र करते हुए सुप्रियो ने कहा कि हमारे सदस्य रहे हैं, आंजोलनकारी भी रहे हैं, उनका पूरा मान सम्मान और नेतृत्ल हमलोगों ने स्वीकार किया है. लेकिन अब वो जहां कहीं भी गये हों, उसके लिए उन्हें शुभकामना. लेकिन हमको लगता है कि इससे हमको तो नहीं मगर भाजपा में बहुत बड़ा हलचल देखने को मिलेगा.
इससे आगे सवाल के जवाब में सुप्रियों ने कहा कि, चंपाई दादा ने कहा कि वो दुखी हैं और परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी स्तर का हो, वह परिवार त्यागता है तो स्वाभाविक रूप से मन व्यथीत होता है. आखिर में कहा कि झामुमो बांस की तरह है, जिसे कभी भी जड़ से उखाड़ा नहीं जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की गुहार
[wpse_comments_template]