Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि वर्तमान समय में उद्योग, व्यापार और कारखाने पूरी तरह से बिजली पर निर्भर हैं, लेकिन झारखंड में सरकार की विफल नीतियों और राजनीतिक स्वार्थों के कारण उपभोक्ताओं को आवश्यक बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है. राज्य में जो बिजली उत्पादन संयन्त्र स्थापित हैं, उसे भी झामुमो-कांग्रेस बंद कराने की कोशिश कर रहा है. मुख्यमंत्री निवेश के नाम पर विदेश यात्राएं कर रहे हैं, जबकि प्रदेश की बिजली व्यवस्था इतनी चरमरा गई है कि विदेशी निवेशकों का आना तो दूर की बात है, यहां काम कर रहे स्थानीय उद्यमी भी जल्द पलायन करने को विवश हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें- पहलगाम">https://lagatar.in/unsc-strongly-condemns-pahalgam-terrorist-attack-appeals-to-all-countries-for-cooperation/">पहलगाम
आतंकी हमले की UNSC ने की कड़ी निंदा, सभी देशों से सहयोग की अपील

राज्य के पावर प्लांट को बंद करने की कोशिश कर रहा है झामुमोः बाबूलाल
