Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि अपनी हार को देखकर झामुमो बौखला गई है. वह चुनाव आयोग की कार्रवाई पर सवाल उठा रही है. मतगणना के दिन अपनी हार का कारण ईवीएम मशीन को बताएगी. सरकार के 5 वर्षों के कुशासन का अंत होने वाला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा को यह बात अच्छे से पता है. इसलिए अभी से हार के बहाने खोज रही है. जब इन्होंने 2019 में झारखंड का चुनाव जीता और जब उपचुनाव जीता, तब चुनाव आयोग ठीक था. अब हार को देखकर यह आपा खो बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें –बॉलीवुड गलियारे में करवा चौथ की धूम, अभिनेत्रियों ने रखा पति की लंबी उम्र के लिए व्रत
महागठबंधन बना है लूट और झूठ के सिद्धांत पर
महागठबंधन लूट और झूठ के सिद्धांत पर बना है. अब तक इनके महागठबंधन के सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. राजद ने इनको औकात दिखाना शुरू कर दिया है. राजद ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक कोलकाता बिकने जाते हैं. 5 वर्षों तक इन्होंने शासन किया, लेकिन कोई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं बना पाए. इनका जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम था, वह कोयला, बालू,लोहा और पत्थर की लूट और ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग था. जिनकी जितनी लूट में हिस्सेदारी ,उसकी उतनी सीटों पर भागीदारी के फॉर्मूला के आधार पर अब तक महागठबंधन को सीटों का बंटवारा कर लेना चाहिए था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के इन बहानों को जनता अच्छे से समझती है और जल्द ही झारखंड के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार का पटाक्षेप होने वाला है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड का राजनीति का पारा हाई, नेता हो रहे इधर से उधर
Leave a Reply