Search

झामुमो नेता सुप्रियो ने कहा- जो बात राज्यपाल को नहीं मालूम, वह भाजपा के सांसद को पता है, यह संवैधानिक संस्थाओं के लिए चुनौती

Ranchi : झामुमो ने निशिकांत दूबे का नाम लिये बिना भाजपा पर बड़ा हमला किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- भाजपा नेता ने ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता इलेक्शन कमीशन ने रद कर दी है. आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को देश के संविधान को आत्मसात किया था. यह देश के शासन के लिए महान ग्रंथ है. जिसमें संसद, न्यायालय से लेकर चुनाव आयोग तक कई संस्थाएं हैं. इनका अपना नियम कानून है. शक्तियां भी हैं. ये संस्थाएं अपना निर्णय लेती हैं, उसका पूर्वाभास कभी भी नहीं किया जा सकता है. आप अपनी दलील दे सकते हैं. विश्लेषण कर सकते हैं. मगर निर्णय सुनाने का फैसला सक्षम पदाधिकारी का होता है. चाहे वह न्यायापालिका हो या फिर चुनाव आयोग.

ऐसे व्यक्ति पर कारवाई होनी चाहिए

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा - आज की पूरी पटकथा भाजपा ने लिखी है. यह समझना मुश्किल था कि यह पटकथा कहां से लिखी गयी है. दिल्ली भाजपा कार्यालय से लिखी गयी है कि बिरसा मुंडा राजपथ स्थित भाजपा कार्यालय से. एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने कहा कि ऐसा पत्र आने की कोई जानकारी नहीं है. राजभवन जाने के बाद ही बता पाएंगे. जो बात राज्यपाल को नहीं पता है, वह भाजपा के नेताओं को पता है. चुनाव आयोग से वे मांग करते हैं कि ऐसे व्यक्ति पर कारवाई होनी चाहिए. हम राजनीति में भाजपा से हर वक्त, हर जगह प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं. विधानसभा चुनाव में हारे, चार-चार उपचुनाव हारे. इसे भी पढ़ें-  BIG">https://lagatar.in/big-breaking-power-broker-prem-prakash-has-been-remanded-by-ed-for-6-days-ed-court-approves/">BIG

BREAKING : पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को ED ने लिया 6 दिनों की रिमांड पर, ED कोर्ट ने दी मंजूरी

सरकार पूरी मजबूती के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी

उन्होंने कहा कि आज झामुमो घंटा बन गया है, जो आता है बजा कर चला जाता है. हम अपने कमिटमेंट को जानते हैं. राजनीतिक विकल्पों का ही नाम है. जब हमारा नेता है और उसका विकल्प भी हेमंत सोरेन ही हैं. हमारी सरकार पूरी मजबूती के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी. जो भी वादे किए हैं, उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सहायक पुलिसकर्मी, पारा शिक्षकों के चेहरे पर खुशी आयी. महिलाओं को सम्मान दिया है. किसान खुश हैं. युवाओं के चेहरे खिले हुए हैं. यह भाजपा को रास नहीं आ रहा है.

जनता का विश्वास और मजबूत होता जा रहा- विजय हांसदा 

इस मौके पर सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री ने अपनी बात रख दी है. हमारा संविधान मजबूत नींव पर रखा गया है. इससे इतर कोई नेता बातें बाहर रख देता है तो यह सोचने वाली बात है. क्या आज न्यायिक संस्थाएं कमजोर हो रही हैं. जो बातें आ रही हैं कि हमारी सरकार गिरने जा रही है, हमारे नेता और मुख्यमंत्री जनादेश के तहत काम करे हैं. इस राज्य की जनता का विश्वास उनके प्रति और मजबूत होता चला जा रहा है. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-power-broker-prem-prakash-has-been-remanded-by-ed-for-6-days-ed-court-approves/">BIG

BREAKING : पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को ED ने लिया 6 दिनों की रिमांड पर, ED कोर्ट ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp